ICAI CA Final, Inter Result May 2024 Priest Son Shivam Mishra top Exam: सीए फाइनल 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। फाइनल रिजल्ट में दिल्ली के शिवम मिश्रा ने टॉप किया है। शिवम मिश्रा ने पहले प्रयास में ही दोनों समूहों I और II में सीए फाइनल परीक्षा में सफलता हांसिल कर ली। शिवम को सीए फाउंडेशन परीक्षा में एआईआर 50 और इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा में एआईआर 20वें नंबर पर रखा गया था।
वहीं अब शिवम मिश्रा ने सीए फाइनल मई 2024 परीक्षा में टॉप किया है। शिवम को 600 में से 500 अंक मिले हैं। शिवम को 83.33 प्रतिशत अंक हांसिल हुए हैं। उन्होंने अपनी सीए फाइनल परीक्षा दोनों समूहों – I और II में सफलता हांलिस की है। शिवम 2019 में सीए फाउंडेशन परीक्षा में एआईआर 50 और 2020 के इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा में एआईआर 20वें नंबर पर थे।
पुजारी पिता ने कथा बांचकर भरी फीस
शिवम मिश्रा एक पुजारी के बेटे हैं। वे अपने परिवार के पहले ऐसे शख्स हैं जो नौकरी करने वाले हैं। शिवम का कहना है “मेरे परिवार का कोई सदस्य नौकरी नहीं करता है। मेरा परिवार लंबे समय से पूजा करता रहा है और कथाएं आयोजित करता रहा है। मैं पहली पीढ़ी हूं जो कुछ अलग कर रहा हूं।” टॉपर ने कहा कि उनके पिता एक पुजारी हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं। पिता ने दक्षिणा में मिलने वाले पैसों से ही उनकी फीस भरी है।
कैसे की शिवम ने तैयारी
पिछले कुछ महीनों में मिश्रा ने अपनी सीए फाइनल की तैयारी के लिए हर दिन 10-12 घंटे समय दिए। मॉक टेस्ट और पिछले कई सालों के प्रश्न पत्र साल्व करने के अभ्यास ने उन्हें सफलता दिलाई। अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए मिश्रा ने एक ऑनलाइन कोचिंग क्लास में दाखिला लिया।
मिश्रा ने आगे कहा “ऑनलाइन क्लासेस मुझे सही लगीं क्योंकि मैं अपनी ट्रेनिंग भी बीएसआर-केपीएमजी BIG4 से कर रहा हूं। मैं अपना ऑफिस ख़त्म करने के बाद रिकॉर्ड किए गए क्लास के जरिए सीख सकता था। मुझे उससे बहुत मदद मिली। ऑनलाइन कोचिंग के जरिए उनका ट्रेवल करने का टाइम बच गया।
उन्होंने अपनी तैयारी के आखिरी साढ़े पांच महीने रिवीजन और मॉक टेस्ट देने में दिए। उन्होंने आगे बताया, “इस समय मैंने मेरे सबजेक्ट्स को चार बार दोहराया।” उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने नोट्स खुद नहीं बनाए बल्कि कोचिंग संस्थान और आईसीएआई ने जो नोट्स दिए उसी से पढ़ाई की। उन्होंने यह भी कहा कि वे ऑनलाइन गेम खलेते थे जिससे उनका स्ट्रेस खत्म हो जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि वे अपनी पढ़ाई और काम में संतुलन बनाने के वेब सीरीज देखते थे और बैडमिंटन भी खेलते थे।
22 साल के शिवम ने ने 2022 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम में ऑनर्स किया है। उन्होंने 2019 में केंद्रीय विद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। उनके पिता के मेहनत के बदौलत ही वे अपने पढ़ाई पर फोकस कर पाए। वे अब नई सफलता की कहानी लिखने वाले हैं।