बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने गुरुवार (20 मार्च 2025) को सीआरपी एसओ (स्पेशलिस्ट ऑफिसर) मेन्स एग्जाम का स्कोरकार्ड जारी कर दिया। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा पास की है वह अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि आदि की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। बता दें कि स्कोरकार्ड इस वेबसाइट पर 31 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे।
IBPS SO Mains Score Card 2025: How To Download
आईबीपीएस एसओ मेन्स परीक्षा देने वाले सभी स्टूडेंट्स स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Recent Updates सेक्शन में मौजूद “CRP-SPL-XIV” पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगिन करें।
अब स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
बता दें कि IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) मेन्स परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह अपने सेक्शन-वाइज और ओवरऑल अंक देखने के लिए अपने स्कोरकार्ड एक्सेस कर सकते हैं। स्कोरकार्ड उन सभी उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है, जो मेन्स परीक्षा में शामिल हुए थे, भले ही वे इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाई हुए हों या नहीं।
कब आया था रिजल्ट?
बता दें कि IBPS SO मेन्स रिजल्ट 2025 की घोषणा 7 जनवरी 2025 को हुई थी। IBPS SO मेन्स परीक्षा देश के विभिन्न बैंकों में खाली पड़े स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 896 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट पास हुए हैं वह आगे इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे जो कि इस भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण है।