बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 9 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलों करें ये स्टेप्स
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Recent updates सेक्शन में Online Main Exam Call Letter for CRP-SPL-XV लिंक पर क्लिक करें।
अब स्पेशलिस्ट ऑफिसर की किस कैटेगिरी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है उस लिंक पर क्लिक करें।
अब Online Main Exam Call Letter for CRP-SPL-XV लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो में ओपन होगी। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि (पासवर्ड) दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट देंगे मेन्स परीक्षा
बता दें कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने लॉ ऑफिसर, IT ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, HR/पर्सनेल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के खाली पड़े पदों को भरने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था वह सबसे पहले प्रीलिम्स में उपस्थित हुए जो कि 30 अगस्त को आयोजित की गई थी। प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट मेन परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
1007 रिक्तियों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
इस भर्ती अभियान के जरिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) कुल 1007 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। प्रीलिम्स परीक्षा उस अभियान का पहला चरण था। मेन्स परीक्षा इसका दूसरा चरण है। मेन्स परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों वाली परीक्षा होगी जिसमें 60 मार्क्स का पेपर होगा। यह एग्जाम 45 मिनट का होगा।
