IBPS RRB PO Recruitment 2024 Notification:बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) लेकर आया है। दरअसल, IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) XIII के लिए सामान्य भर्ती प्रक्रिया (CRP) की घोषणा की है। आईबीपीएस ने देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), ऑफिसर स्केल 2 और 3, और ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।
27 जून तक करें आवेदन
आईबीपीएस के आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, इन पदों के लिए कुल 9995 रिक्तियां भरी जाएंगी। भर्ती का ऐलान 7 जून 2024 को किया गया है। IBPS की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिफिकेशन की पीडीएफ डाउनलोड की जा सकती है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसकी शुरुआत आज से ही हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीखा 27 जून 2024 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ग्रुप A और B के लिए निकली हैं भर्ती
IBPS ने जिन पदों के लिए यह भर्ती निकाली है वह ग्रुप A और ग्रुप B की स्केल I, II, III के लिए हैं। इस भर्ती के तहत ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल- I/PO (असिस्टेंट मैनेजर) ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) और ऑफिस स्केल 3 (वरिष्ठ प्रबंधक) के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
कब होगी परीक्षा?
इस भर्ती के तहत पीओ और क्लर्क के लिए प्रारंभिक परीक्षा 03, 04, 10, 17 और 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी। वहीं मेन एग्जाम 6 अक्टूबर को आयोजित होगा। अधिकारी ग्रेड 2 और 3 के लिए एकल मुख्य परीक्षा 29 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।
भर्ती के लिए आवेदन हेतु योग्यता
पीओ (सहायक प्रबंधक) के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स स्थानीय भाषा में निपुण होने चाहिए।
क्लर्क पद के लिए भी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक की डिग् होनी चाहिए। भाग लेने वाले आरआरबी/एस द्वारा निर्धारित स्थानीय भाषा में प्रवीणता।
ऑफिसर स्केल 2 सामान्य बैंकिंग अधिकारी (प्रबंधक) पद के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ होनी चाहिए। इसके अलावा बैंक या वित्तीय संस्थान में अधिकारी के रूप में दो साल का अनुभव भी अनिवार्य है।