बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने 3-18 अगस्त के बीच आयोजित हुई इस परीक्षा को दिया था वह संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स मेन्स परीक्षा के लिए पात्र होंगे जो कि 6 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी।

11 सितंबर तक डाउनलोड होगा स्कोरकार्ड

बता दें कि इस रिजल्ट के स्कोरकार्ड को कैंडिडेट्स सिर्फ 11 सितंबर तक ही डाउनलोड कर सकते हैं। IBPS RRB PO pre का रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है। कैंडिडेट्स बस 11 सितंबर तक ही स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद रिजल्ट का लिंग वेबसाइट से हट जाएगा। ऑनलाइन नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी। बता दें कि यह परीक्षा 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त को आयोजित की गई थी।

कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?

जिन कैंडिडेट्स ने प्री परीक्षा दी थी वह रिजल्ट व स्कोरकार्ड के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।

उसके बाद Recent Updates में CRP -RRB-XIII पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें।

अब स्क्रीन पर आपको रिजल्ट का लिंक नजर आएगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

9923 पदों पर निकली थी भर्ती

बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 9923 ग्रुप ए – ऑफिसर (स्केल- I, II और III) और ग्रुप बी – ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) के रिक्तियों को भरा जाएगा। प्री परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 80 सवाल आए थे और यह पेपर 80 नंबर का ही था।
पेपर को दो खंडों में विभाजित किया गया है – रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड। रीजनिंग सेक्शन में 40 प्रश्न शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का है। परीक्षा की अवधि 25 मिनट है। क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में 40 प्रश्न हैं, जिनमें से प्रत्येक एक अंक का है।