IBPS RRB PO Mains Admit Card 2025 at ibps.in: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल-I (PO) मेन्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स एडमिट कार्ड 21 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।

IBPS RRB PO Mains Exam Date 2025

आईबीपीएस आरआरबी पीओ ऑफिसर स्केल-I की मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन 28 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।

IBPS RRB PO Mains Exam Pattern 2025

मुख्य परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 200 अंकों के होंगे और इस परीक्षा की कुल अवधि 120 मिनट (2 घंटे) होगी। परीक्षा में शामिल विषय इस प्रकार हैं।

रीजनिंग, कंप्यूटर नॉलेज

जनरल अवेयरनेस

अंग्रेजी भाषा

हिंदी भाषा

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

प्रत्येक सेक्शन में 40 प्रश्न होंगे और उम्मीदवारों को हर सेक्शन में अलग-अलग कट-ऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

IBPS RRB PO Mains Admit Card 2025 कैसे करें डाउनलोड ?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

स्टेप 1. सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर IBPS RRB PO Mains Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब लॉगिन पेज खुलेगा।

स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि दर्ज करें।

स्टेप 5. Submit पर क्लिक करें।

स्टेप 6. स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा।

स्टेप 7. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

Jansatta Education Expert Advice

उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी विवरण जैसे नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और समय को ध्यान से जांच लें। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर तुरंत IBPS से संपर्क करें और साथ ही अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करते रहें।

IBPS RRB PO Mains Admit Card 2025 Direct Link