बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी आईबीपीएस (IBPS) ने आरआरबी पीओ क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। बता दें कि रिजल्ट पिछले हफ्ते 13 सितंबर को जारी किया गया था, लेकिन उस वक्त स्कोरकार्ड का लिंक एक्टिव नहीं हुआ था। ऐसे में उम्मीदवारों को अपना पूरा परिणाम देखने में दिक्कत हो रही थी। अब कैंडिडेट्स आसानी से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों को मिलेंगे डिटेल्स मार्क्स
जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करें। बता दें कि IBPS RRB PO प्रीलिम्स 2024 परीक्षा 3 और 4 अगस्त को आयोजित हुई थी। 13 सितंबर को इसका रिजल्ट जारी हुआ था। अब IBPS RRB PO स्कोर कार्ड में उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा के हर सेक्शन में प्राप्त अंकों की विस्तृत जानकारी मिलेगा। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार अब परीक्षा के दूसरे चरण में उपस्थित होंगे जो कि 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
3500 से अधिक पदों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा
IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अब मेन्स की तैयारी करेंगे। IBPS RRB PO 2024 के माध्यम से 3583 प्रोबेशनरी ऑफिसर के रिक्त पदों को भरा जाएगा। IBPS RRB PO स्कोर कार्ड 2024 बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने पहले ही IBPS RRB PO प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2024 के माध्यम से RRB PO प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की योग्यता स्थिति घोषित कर दी है। अब आज, परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए IBPS RRB PO स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है।
इस भर्ती प्रक्रिया में आगे क्या होगा?
IBPS RRB PO प्रीलिम्स के रिजल्ट और स्कोरकार्ड के बाद कैंडिडेट्स को मेन्स के लिए तैयारी करनी होगी। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स में उपस्थित होंगे। मेन्स परीक्षा 29 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले हफ्ते में जारी होने की पूरी संभावना है जबकि 1 अप्रैल 2025 को इस भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी होगा जो कि इंटरव्यू के बाद तैयार होगा।