इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) बुधवार को CRP RRB VI के ऑफिसर स्केल I,II और III के इंटरव्यू स्कोर्स जारी करेगा। सभी उम्मीदवार आज देर शाम तक अपने अंक चेक कर सकेंगे। बता दें मेन्स परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू दिसंबर 2017 में हुआ था। इंटरव्यू के लिए बुलाए गए क्वॉलिफाईड कैंडीडेट्स देर शाम तक अपने मार्क्स देख सकते हैं। आईबीपीएस ने ऑफिसर स्केल I, ऑफिसर स्केल II (स्पेशलिस्ट), ऑफिसर स्केल II (GBO) और ऑफिसर स्केल III के स्कोर्स चेक करने के लिए ऑनलाइन लिंक ऐक्टिव कर दिया है। लिंक पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, स्कोर्स देर शाम जारी किए जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि शाम 6-6:30 बजे तक स्कोर्स वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
गौरतलब है आईबीपीएस ने जुलाई 2017 में ऑफिसर्स स्केल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। मेन्स परीक्षा 5 नवंबर को हुई थी जिसके रिजल्ट 23 नवंबर, 2017 को जारी किए गए थे। रिजल्ट के बाद मेन्स के स्कोर्स की घोषणा बीते दिसंबर महीने में हुई थी। चलिए अब जानते हैं कैसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाएं। इसके बाद ‘CRP RRB VI’ टैब सिलेक्ट करें। नए वेब पेज से अपना इंटरव्यू जैसे ऑफिसर स्केल I; ऑफिसर स्केल II (स्पेशलिस्ट); ऑफिसर स्केल II (GBO) या ऑफिसर स्केल III का स्कोर लिंक सिलेक्ट करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन डीटेल्स भरें। डीटेल्स भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका स्कोर खुल जाएंगा, डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
15 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती
आईबीपीएस ने कई पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था जो इस प्रकार है:
15,068 पदों में से ग्रुप A ऑफिसर्स और ग्रुप B में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के पदों पर भर्ती
स्केल 1 ऑफिसर्स- 5,023
स्केल 2 ऑफिसर्स- (कृषि)- 166
स्केल 2 ऑफिसर्स- (मार्केटिंग)- 35
स्केल 2 ऑफिसर्स- (कोषाध्यक्ष मैनेजर)- 13
स्केल 2 ऑफिसर्स- (लॉ)- 27
स्केल 2 ऑफिसर्स- (चार्टेड अकाउंटेंट)- 38
स्केल 2 ऑफिसर्स- (आईटी)- 95
स्केल 2 ऑफिसर्स- (जनरल बैंकिंग)- 1,373
स्केल 3 ऑफिसर्स– 1,169
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज)- 8,298

