IBPS RRB Office Assistant Mains Results 2017: CWE RRB VI ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) मेन परीक्षा के नतीजे मंगलवार को जारी हो सकते हैं। आईबीपीएस आज ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। न्यूज वेबसाइट टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, नतीजे 26 दिसंबर को जारी हो सकते हैं। खबर के मुताबिक रिजल्ट मंगलवार या फिर बुधवार को भी जारी हो सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। बता दें ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) मेन परीक्षा 12 नवंबर, 2017 को हुई थी। नतीजों की घोषणा होने में काफी देर हो चुकी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नतीजे आज घोषित हो सकते हैं। उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें ताकि नतीजे जारी होने पर वह उन्हें देख सकें। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आईबीपीएस ने ऑफिसर स्केल I,II और III मेन परीक्षा के परिणाम काफी पहले ही जारी कर दिए थे। ऐसे में कयास हैं कि इसके नतीजे भी जल्द घोषित होंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कुल 8,518 ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती होनी है। प्रीलिम्स परीक्षा के अंक फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे। यह सिर्फ क्वॉलिफाइंग परीक्षा होती है। उम्मीदवारों का चयन मेन परीक्षा के मार्क्स के आधार पर होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों ने जिस रीजनल लैंग्वेज सेंटर में अप्लाई किया है, उन्हें उस भाषा में प्रोफिशिएंट होना होगा।

IBPS Clerk Result 2017: जल्द खत्म होगा इंतजार! घोषित होंगे क्लर्क परीक्षा के नतीजे

ऐसे चेक करें रिजल्ट
Step 1: वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाएं
Step 2: CRP RRB VI के लिंक पर क्लिक करें,
Step 3: CRP RRB VI – ऑफिस असिस्टेंट मेन एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
Step 4: अपनी डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 5: क्लिक करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा

Bihar Police Result 2017: जानिए कब घोषित हो सकते हैं पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के परिणाम