इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) जल्द ही ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के नतीजे घोषित करेगा। CWE RRB VI ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) मेन परीक्षा 12 नवंबर, 2017 को हुई थी। नतीजों की घोषणा होने में पहले ही काफी देर हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईबीपीएस 22 दिसंबर से पहले ही नतीजे घोषित कर सकता है। हालांकि आधिकारिक रूप से नतीजे घोषित होने की तारीख के संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें इससे पहले नतीजे दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में जारी होने की रिपोर्ट्स थीं लेकिन अभी तक घोषणा नहीं हुई है। सभी उम्मीदवार नियमित रूप से आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें ताकि नतीजे घोषित होने पर आप उन्हें चेक कर सकें।
आईबीपीएस ने ऑफिसर स्केल I,II और III मेन परीक्षा के परिणाम काफी पहले ही जारी कर दिए थे। ऑफिस असिस्टेंट की मेन परीक्षा भी 12.11.2017 को हुई थी। बता दें ऑफिस असिस्टेंट (मल्टिपर्पज) के 8,518 पदों पर भर्ती होनी है। इनके लिए प्रीलिम्स परीक्षा सितंबर महीने में हुई थी और उसे क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थियों ने मेन परीक्षा दी थी। नतीजे आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट</strong>
Step 1: वेबसाइट ibps.in पर जाएं
Step 2: CRP RRB VI के लिंक पर क्लिक करें,
Step 3: CRP RRB VI – ऑफिस असिस्टेंट मेन एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
Step 4: अपनी डीटेल्स भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 5: क्लिक करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा