Sarkari Naukri, IBPS Admit Card Out: आईबीपीएस ने ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों में सहायक पद की भर्ती के लिए होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट – ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
कब होगी परीक्षा?
बता दें कि IBPS RRB CRP XIII 2024 prelims परीक्षा 10, 17 और 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी। IBPS RRB CRP XIII 2024 भर्ती के जरिए कुल 10,313 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों की नियुक्ति अधिकारी स्केल- I (सहायक प्रबंधक), अधिकारी स्केल- II (प्रबंधक), अधिकारी स्केल- III (वरिष्ठ प्रबंधक) जैसे विभिन्न पदों के लिए होगी।
कब मिलेगी नियुक्ति?
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया की बात करें तो प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेन्स परीक्षा होगी। जो कैंडिडेट्स प्रीलिम्स को पास कर लेंगे वह मेन्स के लिए पात्र होंगे। अधिकारी स्केल 1, 2 और 3 के लिए मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड शुरू होगा। इंटरव्यू के बाद शॉर्टलिस्ट होने वाले कैंडिडेट्स का वेरिफिकेशन होगा और फिर मेडिकल परीक्षा भी होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलेगी।
प्रवेश पत्र पर मिलेगी यह जानकारी
इस एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार की आवश्यक जानकारी जैसे उनका नाम, जन्म तिथि, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, पंजीकरण संख्या, स्कैन किए गए हस्ताक्षर और उम्मीदवार की तस्वीर होगी। एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों द्वारा चुनी गई भाषा और परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा तिथि, समय, दिशा-निर्देश, पासपोर्ट आकार की तस्वीर और निरीक्षक के हस्ताक्षर लगाने के लिए स्थान शामिल है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
वेबसाइट होम पेज पर CRP-RRBs-XIII लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।
फिर जो पेज खुलेगा वहां 2 अगस्त को पोस्ट हुए Online Preliminary exam call latter for CRP-RRBs-XIII लिंक पर क्लिक करें।
अगले पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।