अगस्त महीने में 10, 17 और 18 तारीख को आयोजित की गई IBPS RRB क्लर्क 2024 प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) जल्द ही इस परिणाम को जारी करेगा। हालांकि रिजल्ट जारी होने की कोई ऑफिशियल तारीख अभी नहीं आई है, लेकिन रिजल्ट अगले कुछ दिनों में जारी होने की पूरी संभावना है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी है वह ऑफिशियल वेबसाइट Ibps.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

प्री पास करने वाले कैंडिडेट्स देंगे मेन्स परीक्षा

रिजल्ट एक बार जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट घोषित होने के बाद IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स कट ऑफ 2024 और स्कोरकार्ड भी जारी होगा। जो कैंडिडेट इस परीक्षा को पास कर जाएगा वह मेन्स के लिए पात्र होगा। इसकी मेन्स परीक्षा 6 अक्तूबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

कहां और कैसे चेक करें IBPS RRB clerk 2024 Prelims Result?

रिजल्ट घोषित होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.org पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ‘IBPS RRB Clerk Prelims Result 2024’ लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी वहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर या फिर जन्मतिथि और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

ये है इस बार की राज्यवार अनुमानित कटऑफ

आंध्र प्रदेश- 61

अरुणाचल प्रदेश- 69

असम- 66

बिहार- 65

छत्तीसगढ़- 63

गुजरात- 69

हरियाणा- 74

हिमाचल प्रदेश- 73

जम्मू और कश्मीर- 68

झारखंड- 67

कर्नाटक- 70

केरल- 74

मध्य प्रदेश- 66

महाराष्ट्र- 73

मणिपुर- 62

मेघालय- 60

मिजोरम- 61

नागालैंड-68

ओडिशा- 71

पुडुचेरी- 65

पंजाब- 68

राजस्थान- 69

तमिलनाडु- 59

तेलंगाना- 55

त्रिपुरा- 68

उत्तर प्रदेश- 74

उत्तराखंड- 69

पश्चिम बंगाल- 75