IBPS RRB Clerk Prelims Cut Off 2024 State Wise: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी है। जिन कैंडिडेट्स ने सरकारी नौकरी की चाह में यह परीक्षा दी थी, उन्हें बता दें कि इसका रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) जल्ही ही आरआरबी क्लर्क परीक्षा का रिजल्ट (IBPS RRB Clerk Result 2024) परिणाम जारी करेगा। इस परीक्षा का रिजल्ट आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देखा जा सकता है। रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/ जन्मतिथि की जरूरत होगी। इस आर्टिकल में हम आपको कट ऑफ परिणाम सहित पूरी जानकारी दे रहे हैं।
बता दें कि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क कट ऑफ अलग-अलग राज्यों और परीक्षा कठिनाई स्तर के अनुसार अलग-अलग होती है। राज्यवार आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क अपेक्षित कटऑफ 2024 की काउंटिंग परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों द्वारा दी गई समीक्षा के आधार पर की जाती है। सभी राज्यों के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स अपेक्षित कट-ऑफ 2024 इस आर्टिकल में देख सकते हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने 10 अगस्त 2024 को आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। 17 और 18 अगस्त 2024 को परीक्षा आयोजित की जानी बाकी है। हालांकि जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दे दी है वे अब यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस वर्ष अपेक्षित कट-ऑफ कितना होगा।
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क अपेक्षित कट ऑफ 2024
सभी कारकों के आधार पर यह उम्मीद की जा सकती है कि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क कट-ऑफ 2024 सभी राज्यों के लिए 80 में से 65 से 76 (सामान्य श्रेणी) के बीच हो सकती है। हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल राज्यों के लिए कट-ऑफ अंक 70 अंक से अधिक होंगे। यूआर श्रेणी के लिए राज्य-वार आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क अपेक्षित कट-ऑफ 2024 भी तैयार किया गया है।
आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स संभावित कट ऑफ की लिस्ट
राज्य- सामान्य
आंध्र प्रदेश 53-56
असम 64.75-66
बिहार 67-70.25
छत्तीसगढ़ 66.25-70
गुजरात 68-72.25
हरियाणा 73.25-76
हिमाचल प्रदेश 72-74.75
जम्मू और कश्मीर 68-70
कर्नाटक 65.69-67
मध्य प्रदेश 70.50-72-25
महाराष्ट्र 69-72.25
ओडिशा 68-72
राजस्थान 74.25-76
तेलंगाना 60-63
त्रिपुरा 67.50-70
उत्तराखंड 73-76
उत्तर प्रदेश 72.25-75.25
पश्चिम बंगाल 72.75-74
नोट: प्रीलिम्स परीक्षा के लिए राज्य-वार आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क की अपेक्षित कट-ऑफ आज 10 अगस्त 2024 को परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों द्वारा दिए गए फीडबैक और पिछले वर्ष की कट-ऑफ और परीक्षा के कठिनाई स्तर के आधार पर तैयार की गई है। अन्य पालियों की परिक्षा के बाद अपेक्षित कट-ऑफ तालिका 17 और 18 अगस्त 2024 को फिर से अपडेट की जाएगी।