बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के लिए कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP XIV) के अंतर्गत भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे अपनी योग्यता के अनुसार ibps.in वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड केवल 30 अक्टूबर, 2024 तक ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसलिए यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा होगा कि वे जल्दी से जल्दी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, ताकि परीक्षा की तैयारी में कोई रुकावट न आए। देर होने पर एडमिट कार्ड प्राप्त करने में मुश्किलें हो सकती हैं।
आईबीपीएस पीओ XIV 2024 परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे: अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तर्कशक्ति क्षमता। इसमें अंग्रेजी के 30, संख्यात्मक योग्यता के 35, और तर्कशक्ति क्षमता के 35 सवाल होंगे। परीक्षा के बाद रिक्तियों की संख्या के आधार पर कट-ऑफ तय किया जाएगा और उसी के अनुसार उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए चुना जाएगा।
इस प्रक्रिया के जरिए कई प्रमुख बैंकों जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और अन्य में प्रोबेशनरी ऑफिसर या मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती होगी। अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस की वेबसाइट (https://ibps.in) पर जा सकते हैं।
इस तरह करें प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड
उम्मीदवार IBPS PO CRP XIV 2024 प्रीलिम्स एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: सबसे पहले, अपने ब्राउज़र में आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर, ‘CRP PO/MT-XIV- प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर’ नामक लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब, अपनी आवश्यक जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।
इन स्टेप का पालन करके उम्मीदवार आसानी से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। हर हाल में जल्द से जल्द इसे डाउनलोड कर लें, ताकि परीक्षा की तैयारी में कोई परेशानी न हो।