बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी (CRP PO/MT-XIV) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स ( CRP SPL-XIV ) के पदों पर भर्ती का ऐलान किया था। 1 अगस्त से इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हुई थी और आज आवेदन करने की लास्ट डेट है। IBPS ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को 21 अगस्त से बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया था। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
4455 पदों के लिए होगी भर्ती
बता दें कि इस साल IBPS की भर्ती में 11 बैंक शामिल हैं जिनमें कुल 4455 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1846 सीटें रिजर्व रखी गई हैं। OBC उम्मीदवारों को 1185, SC को 657, ST को 332 और EWS को 435 सीटें दी गई हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 11 बैंकों में स्पेशल ऑफिसर के 896 खाली पद भरे जाएंगे।
भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए। बात करें शैक्षणिक योग्यता की तो IBPS PO,SO परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों के संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और कंप्यूटर की बेसिक समझ होनी चाहिए। इसके अलावा जिस राज्य या क्षेत्र से वह आवेदन कर रहे हैं वहां की क्षेत्रीय भाषा में उनकी समझ अच्छी होनी चाहिए।
कैसे करें अप्लाई?
रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर IBPS PO or SO recruitment का नोटिफिकेशन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
फिर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
खुद का रजिस्ट्रेशन पूरा करें। इसके लिए मांगी गई जानकारी को दर्ज करें। इस स्टेप में नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
इसके बाद अपने क्रेडेंशियल को दर्ज करके लॉग इन करें।
अपने फॉर्म को भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
फॉर्म सबमिट करने से पहले उसे एकबार अच्छे से वेरिफाई कर लें।
सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।