IBPS PO Prelims Result 2019: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन, IBPS जल्द IBPS PO प्रीलिम्स 2019 परीक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। पिछले सालों के IBPS के ट्रेंड के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि PO प्रीलिम्स 2019 परीक्षा के रिजल्ट 31 अक्टूबर, 2019 को जारी हो सकते हैं। IBPS PO 2019 की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार भी प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम ibps.in पर अक्टूबर/नवंबर 2019 में जारी किए जाने हैं। आईबीपीएस पीओ मेन्स 2019 30 नवंबर, 2019 को आयोजित की जानी है। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 15 नवंबर, 2019 तक ibps.in पर जारी किए जाएंगे।
IBPS PO Prelims Result 2019: ये हैं रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स
– सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
– रिजल्ट चेक करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर चल रहे स्क्रॉल में नजर आएगा।
– इसे क्लिक करें और आप एक नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
– अब रिजल्ट पेज पर अपनी लॉगिन डीटेल्स दर्ज करें और लॉगिन करें।
– आपका रिजल्ट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर नज़र आ जाएगा।
उम्मीदवार केवल अपना क्वालिफाइड या डिसक्वालिफाइड का स्टेटस चेक कर सकेंगे। परीक्षा के नंबर बाद में जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि कट-ऑफ हर राज्य के लिए अलग-अलग होता है। पिछले साल के रिजल्ट के आधार पर यह अनुमान है कि IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट 2019 मेन्स की कटऑफ 58.5 – 76 फीसदी के बीच होगी। कट ऑफ हरियाणा, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश राज्यों के लिए अधिक होने की उम्मीद है।
IBPS PO प्रारंभिक 2019 परीक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम चयन नहीं होगा। प्रीलिम्स केवल एक क्वालिफाइंग राउंड है और इसके नंबर फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे। केवल मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के नंबरों के आधार पर ही उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा।
