IBPS PO Prelims Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम बुधवार (31 अक्टूबर) को घोषित कर दिया गया है। IBPS की तरफ से रिजल्ट देखने के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है। जिस पर क्लिक कर परिक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। IBPS की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर को किया गया था। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के रिजल्ट देखने के कारण वेबसाइट थोड़ी धीमी हो सकती है, लेकिन अभ्यर्थी इससे ना घबराएं और साइट को रिफ्रेश कर एक बार फिर से रिजल्ट देखने की कोशिश करें।
प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले परिक्षार्थियों को अब मुख्य परीक्षा से गुजरना होगा जिसके लिए 18 नवंबर की तारीख तय की गई है। परीक्षा परिणाम के बाद ही विभिन्न बैंक अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन करते हैं।
IBPS PO Prelims Result 2018: प्री के रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट, यहां चेक करें रिजल्ट का स्टेटस
इस तरह चेक करें रिजल्ट: IBPS की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर विजिट करें। होम पेज से “IBPS PO Prelims Exam Result 2018” लिंक पर क्लिक करें। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डिटेल्स सबमिट कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

Highlights
IBPS की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, साल 2017-18 के दौरान देशभर से करीब 1.09 करोड़ कैंडिडेट्स ने खुद को IBPS पर रजिस्टर्ड किया। जिससे पता चलता है कि देशभर के युवा बैंकिंग सेवाओं की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
प्रारम्भिक परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है। जिस पर कुछ ही देर में रिजल्ट देखा जा सकेगा। रिजल्ट देखने के लिए परिक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर दिए गए स्थान पर भरना होगा।
प्रारम्भिक परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुख्य परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट देख सकते हैं और अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सकते हैं।
मुख्य परीक्षा में 4 विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। ये विषय होंगे रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, डाटा एनालिस्ट एंड इंटरप्टेशन, जनरल इकॉनोमी/ बैंकिंग अवेयरनेस
प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के की तरह IBPS परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थी को जनरल अवेयरनेस से अपडेट रहना जरुरी होगा। चूंकि बैंकिंग सेक्टर के लिए ये भर्तियां होंगी तो ऐसे में वित्तीय जानकारी से अपडेट रहना काफी अहम होगा।
आज जो रिजल्ट आएंगे, वो प्रारंभिक परीक्षा के होंगे। इसके बाद परिक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा भी देनी होगी। यह मुख्य परीक्षा 18 नवंबर को आयोजित करायी जाएगी।
IBPS परीक्षा में परीक्षार्थी की गणनात्मक क्षमता (कैलकुलेशन एबिलिटी) काफी मायने रखती है। ऐसे में आप जितनी जल्दी कैलकुलेट कर पाएंगे, उतनी ही तेजी से प्रश्नो को हल कर पाएंगे। इसके साथ ही इंग्लिश पर अच्छी पकड़ होना भी बहुत जरुरी होता है।
IBPS की यह भर्ती प्रक्रिया प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के अलावा ऑफिसर स्केल I, II और III, ऑफिस असिस्टेंट और क्लर्क पदों पर नियुक्तियों के लिए हो रही है। यहां के लिए अधिकतम आयु सीमा से SC/ ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, OBC (Non-Creamy Layer) वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की रियायत मिलेगी। उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों (प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू) के आधार पर किया जाएगा।
IBPS की वेबसाइट http://www.ibps.in पर विजिट करें। होम पेज से "IBPS PO Prelims Exam Result 2018" लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डिटेल्स सबमिट कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, आंध्र बैंक, यूको बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ओरियंटन बैंक ऑफ कॉमर्स, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, देना बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, विजया बैंक और आईडीबीआई बैंक।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को तीन चरणों में परीक्षा देनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू।
सीआरपी एसपीएल-VIII के लिए विज्ञापन से देख सकते हैं। सीआरी पीओ/ एमटी- VIII के लिए भी विज्ञापन देख सकते हैं। इसके अलावा आप आईबीपीएस सीआरपी मेन ऑनलाइन एग्जामिनेशन प्रॉसेस के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं।
बता दें कि आप आबीपीएस की वेबसाइट https://www.ibps.in/ से सीआरपी आरआरबीएस- VII ऑफिसर्स स्केल- I, II, III के इंटरव्यू कॉल लेटर्स डाउनलोड कर सकते हैं।
इसी के साथ आप सीआरपी आरआरबीएस-VII-ऑफिसर्स स्केल- I, II, III के लिए दिए गए ऑनलाइन एग्जाम का स्कोर भी देख सकते हैं।
बता दें कि पिछली बार प्रोबेशनरी ऑफिसर्स परीक्षा के नतीजे 1 नवंबर को जारी किये गए थे। परीक्षा के नतीजों की घोषणा शाम छह बजे कर दी गई थी। तब प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए परीक्षा 7 से 15 अक्टूबर के बीच हुई थी।
इस परीक्षा में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शामिल नहीं है। इसके अलावा इसमें इलाहाबाद बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, आंध्र बैंक, यूको बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ओरियंटन बैंक ऑफ कॉमर्स, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, देना बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, विजया बैंक और आईडीबीआई बैंक शामिल हैं।
IBPS PO prelims की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाना है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार 18 नवंबर को होने वाली आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने Specialist Officer (SO) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन 6 नवंबर से शुरू होंगे और 26 नवंबर 2018 को समाप्त हो जाएंगे। आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि भी 26 नवंबर है। उम्मीदवारों का चयन IBPS SO Preliminary Exam, IBPS SO Main Exam और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जानें पूरी डिटेल
IBPS विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन करा रहा है। प्रोबेशनरी ऑफिसर्स/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के अलावा ऑफिसर स्केल I, II और III, ऑफिस असिस्टेंट और क्लर्क पदों पर नियुक्तियों के लिए परीक्षाएं हो रही हैं। ऑफिसर स्केल में कुल 3,132 पदों पर भर्ती होनी है।
मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नवंबर महीने के शुरुआती हफ्तों में जारी कर दिए जाएंगे। PO Main Exam Results दिसंबर 2018 में घोषित होंगे। मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को इसके बाद इंटरव्यू से गुजरना होगा जो जनवरी-फरवरी, 2019 में आयोजित होंगे। इंटरव्यू के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी और अप्रैल 2019 तक प्रोविजनल अलॉटमेंट हो जाएगा।
रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड : 45 सवाल, 60 अंक (60 मिनट)
जनरल/इकॉनमी/बैंकिंग अवेयरनेस : 40 सवाल, 40 अंक (35 मिनट)
इंग्लिश लैंग्वेज : 35 सवाल, 40 अंक (40 मिनट)
डेटा एनालिसिस एंड इटरप्रेटेशन : 35 सवाल, 60 अंक (45 मिनट)
इंग्लिश लैंग्वेज (लेटर राइटिंग एंड एस्से) : 2 सवाल, 25 अंक (30 मिनट)
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) जिसे हम “IBPS” के नाम से जानते है। आईबीपीएस अपने सदस्य बैंकों और संस्थाओं (IBPS Participate Banks list) के लिये विभिन्न परीक्षाएं कराता है। जैसे- आईबीपीएस पीओ परीक्षा (IBPS PO Exam), आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा (IBPS Clerk Exam), आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा (IBPS Specialist Officer Exam), आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा (IBPS RRB Exam)
इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अलग अलग पद के लिए परीक्षाएं करवाता है और बैंकिंग कर्मचारियों की नियुक्ति करता है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को तीन चरणों में परीक्षा देनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू। देश भर से लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में हर साल शामिल होते हैं।
पिछले साल आईबीपीएस पीओ मेन परीक्षा कुल 200 अंकों कीहुई थी। परीक्षा कुल 4 सेक्शन्स में विभाजित थी। इनमें रीजनिंग और कम्प्यूटर एप्टीट्यूड (60 मार्क्स), जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयर्नेस (40 मार्क्स), इंग्लिश (35 मार्क्स), डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रीटिशन (35 मार्क्स) जैसे विषयों से जुड़े सवाल पूछे गए थे। डिस्क्रिप्टिव राईटिंग सेक्शन में एक प्रश्न पत्र लेखन और दूसरा निबंध लेखन का था।
IBPS की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 4102 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त से 4 सितंबर 2018 तक चले थे। 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर को प्रारंभिक परीक्षाएं हुई थीं। मुख्य परीक्षा के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ अपना एक फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड जरूर रखें।