IBPS PO Prelims Admit Card 2018: इंस्टिट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) अक्टूबर महीने में CRP PO/MT-VIII की प्रीलिमिनरी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। IBPS PO/MT की प्रीलिमिनरी परीक्षा 13.10.2018, 14.10.2018, 20.10.2018 और 21.10.2018 को होगी। IBPS के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, एडमिट कार्ड अक्टूबर महीने में जारी कर दिए जाएंगे। बता दें IBPS PO/MT भर्ती परीक्ष के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त से 4 सितंबर 2018 तक चले थे। कुल 4102 पदों पर भर्ती होगी। प्रीलिम्स परीक्षा क्वॉविफाई करने वाले मेन परीक्षा में शामिल होंगे। मेन परीक्षा 18.11.2018 को होगी। इसके बाद मेन परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले इंटरव्यू देंगे जो जनवरी/फरवरी 2019 में आयोजित होगा। होंगे और प्रोविजनल एलॉटमेंट अप्रैल 2019 तक पूरा हो जाएगा।

प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे अक्टूबर/नवंबर 2018 में जारी होंगे और मेन परीक्षा के नतीजे दिसंबर 2018 में। चलिए अब जानते हैं उम्मीदवार कैसे अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाएं। एडमिट कार्ड जारी होने पर आपको होम पेज पर “IBPS PO Prelims Admit Card 2018” डाउनलोड लिंक नजर आएगा। लिंक पर क्लिक करें। अपनी लॉगइन डिटेल्स सबमिट करें। इसके बाद आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ अपना एक फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड जरूर रखें।