बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
रिजल्ट कब जारी होगा इसकी कोई आधिकारिक तिथि की जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि परिणाम अगले 4-5 दिनों के अंदर जारी कर दिया जाएगा। पिछले साल के ट्रेंड को देखें तो लास्ट ईयर परीक्षा के 2 महीने बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया था। पिछले साल IBPS PO Mains Exam 30 नवंबर को आयोजित हुआ था और रिजल्ट 31 जनवरी को घोषित हुआ था।
मेंस परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट अगले राउंड में होंगे शामिल
आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा में कैंडिडेट सफल होंगे वह आगे की प्रक्रिया का हिस्सा होंगे। मेंस परीक्षा के रिजल्ट के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और बाद में कॉमन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसे पार्टिसिपेटिंग बैंक आयोजित करेंगे और नोडल बैंक द्वारा कोऑर्डिनेट किया जाएगा। पर्सनैलिटी टेस्ट नवंबर/दिसंबर 2025 में और इंटरव्यू जनवरी/फरवरी 2026 में होगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?
आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार परिणाम चेक करने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Recent updates सेक्शन में रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा वहां आपको एप्लीकेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में दर्ज करना है।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
