IBPS PO Mains 2023: बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन इंस्टिट्यूट जल्द ही आईबीपीएस पीओ मेन्स 2023 का रिजल्ट घोषित करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह परिणाम इस सप्ताह के आखिर तक जारी किया जा सकता है। इसके साथ ही जो कैंडिडेट्स लंबे समय से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे, उनके सेलेक्शन का रास्ता खुल जाएगा। इस खबर ने उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। हालांकि सप्ताह के आखिर तक रिजल्ट जारी होने को लेकर आईबीपीएस की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर और जन्म तिथि या रजिस्ट्रेशन करते वक्त बनाए गए पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉग इन करना होगा। बता दें कि आईबीपीएस पीओ की मेन लिखित परीक्षा 5 नवंबर, 2023 को देश के कई राज्यों के कई केंद्रों पर हुई थी।
रिजल्ट जारी होने के एक सप्ताह बाद सामने आएगा आईबीपीएस पीओ मेन्स स्कोर कार्ड 2023
आईबीपीएस पीओ मेन्स परिणाम 2023 जारी होने के एक सप्ताह बाद कट-ऑफ अंकों के साथ आईबीपीएस पीओ मेन्स का स्कोर कार्ड 2023 जारी होगा। इसके बाद मेन राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अंकों के बारे में जानकारी मिलेगी। आईबीपीएस पीओ 2023 भर्ती का उद्देश्य देश भर में प्रोबेशनरी ऑफिसर रिक्तियों को पूरा करना है।
कैसे देखें आईबीपीएस पीओ मेन्स 2023 का परीक्षा परिणाम
सबसे पहले आईबीपीएस के आधिकारिक पोर्टल ibps.in पर जाएं।
होमपेज पर स्क्रॉल करते हुए आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट लिंक खोजे।
इसके बाद सामने आए परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल दर्ज करें, जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर या पासवर्ड
अब लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें।
आपके सामने आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा परिणाम होगा
आईबीपीएस पीओ मेन्स परिणाम 2023 को डाउनलोड करें
भविष्य के लिए प्रिंटआउट रख लें