IBPS PO Admit Card 2025 Date, Time, Direct Link: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी कर सकता है। 17 अगस्त से शुरू होने वाली इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उसे डाउनलोड कर सकता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करना होगा।

कब-कब आयोजित होगी परीक्षा?

आईबीपीएस पीओ परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा के दिन से पहले-पहले डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो, हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र का विवरण आदि जैसे महत्वपूर्ण विवरण होंगे।

NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी, NBEMS ने बताई इंटर्नशिप पूरी करने की डेट

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड 2025 अगस्त 2025 के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है। संभावित तारीख की बात करें तो प्रवेश पत्र 12 या 13 अगस्त को जारी किया जा सकता है। आईबीपीएस ने प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) कॉल लेटर 11 अगस्त 2025 को ibps.in पर जारी कर दिया है। आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2025 17, 23 और 24 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर उम्मीदवार Recent updates सेक्शन पर जाएं।

यहां एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।

एडमिट कार्ड अब स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।