बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) 2025 प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि पीओ प्रीलिम्स परीक्षा की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। यह परीक्षा 17, 23 और 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Recent updates सेक्शन में CRP PO/MT XV Online Preliminary Exam call Latter लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो खुलेगी यहां अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड) दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?
इस परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिसमें 30 अंग्रेजी से, 35 मात्रात्मक योग्यता से और 35 तर्कशक्ति से होंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएँगे। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा या काटा नहीं जाएगा।
प्री पास करने वाले कैंडिडेट देंगे मेन्स
उम्मीदवारों को प्रत्येक परीक्षा में निर्धारित कट-ऑफ अंकों के अनुसार पास होना होगा। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। मेन्स के लिए वहीं उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होंगे जो प्रत्येक परीक्षा के साथ-साथ कुल अंकों में भी न्यूनतम अंक प्राप्त करेंगे। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से पीओ के लिए कुल 5208 रिक्तियों को भरा जाएगा।