इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 1315 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन बीते अक्टबूर महीने में जारी किया था। पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर, 2017 को समाप्त हो जाएगी। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीएस I.T. ऑफिसर (स्केल-I), एग्रीकल्चरर फील्ड ऑफिसर (स्केल-I), राजभाषा अधिकारी (स्केल-I), लॉ ऑफिसर (स्केल-I), एचआर/पर्सनल ऑफिसर (स्केल-I) और मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I) के रिक्त पदों पर भर्ती करेगा। चयन प्रक्रिया प्रीलिम्स, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए पूरी की जाएगी। स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा 30 और 31 दिसंबर, 2017 को होगी। ऐसे में आपके लिए परीक्षा का पैटर्न और कई महत्वपूर्ण बातें जानना जरूरी है। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न
लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी- परीक्षा 2 घंटे की होगी, जिसमें 150 सवाल होंगे। परीक्षा इंग्लिश और हिंदी, दोनों भाषाओं में आयोजित होगी। इसमें इंग्लिश, रीजनिंग और जनरल अवेयर्नेस से सवाल पूछे जाएंगे।

आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, HR/पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर- परीक्षा में 60 सवाल होंगे। कुल अंक 60 और 45 मिनट का समय मिलेगा।

राजभाषा अधिकारी- परीक्षा में 47 सवाल होंगे, जिनमें ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव टाईप दोनों तरह के सवाल होंगे। कुल अंक 60 और 30 मिनट का समय मिलेगा।

पूरा शेड्यूल
आवेदन की आखिरी तारीख- 27-11-2017
प्रीलिम्स के लिए एडमिट कार्ड- दिसंबर, 2017
प्रीलिम्स परीक्षा- 30 और 31 दिसंबर, 2017
प्रीलिम्स के नतीजे- जनवरी, 2018
मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड- जनवरी, 2018
मेन परीक्षा- 28 जनवरी, 2018
मेन परीक्षा के नतीजे – फरवरी, 2018
इंटरव्यू कॉल लेटर- फरवरी, 2018
इंटरव्यू- फरवरी, 2018
प्रोविजनल अलॉटमेंट- अप्रैल, 2018