IBPS Clerk Exam 2025, Online Application Form, Eligibility, Age Limit, Vacancy Details: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) को समाप्त हो जाएगी। अभी तक जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अप्लाई नहीं किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए क्लर्क के कुल 10277 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 1 अगस्त से हुई थी। 31 जुलाई को इसका नोटिफिकेशन जारी हुआ था।

अक्टूबर में होगी प्रीलिम्स परीक्षा

बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उनकी पोस्टिंग पब्लिक सेक्टर के 11 बैंकों में की जाएगी। 21 अगस्त को आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवार 5 सितंबर तक फीस भुगतान और अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले सकते हैं। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया का पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा होगी जो कि 4, 5 और 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

29 नवंबर को होगा मेन्स एग्जाम

प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे जिन्हें आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके बाद प्रीलिम्स में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा देनी होगी। मेन्स 29 नवंबर को आयोजित होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड अलग से जारी होंगे।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी, एसटीऔर PWD कैंडिडेट को 175 रुपए का शुल्क देना होगा।

कैसे करें अप्लाई?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

चरण 1: आईबीपीएस क्लर्क रजिस्ट्रेशन लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।

चरण 2: “नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें।

चरण 3: अब आपको इस परीक्षा के लिए पंजीकरण करने हेतु अपनी मूल जानकारी प्रदान करनी होगी। सफल पंजीकरण के बाद आपको एक अनंतिम पंजीकरण संख्या और सिस्टम द्वारा जनरेटेड पासवर्ड प्राप्त होगा।

चरण 4: आईबीपीएस क्लर्क ऑनलाइन आवेदन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें। प्रत्येक अनुभाग में आपके द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी सत्यापित करने के बाद सबमिट करें। एकबार जो जानकारी दर्ज कर दी जाएगी उसमें कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे।

चरण 5: इसके बाद, आपको अपना फोटो, हस्ताक्षर और आईबीपीएस क्लर्क हस्तलिखित घोषणापत्र अपलोड करना होगा।

चरण 6: आपको यह बताना होगा कि आप किस राज्य के लिए आवेदन करना चाहते हैं। आवेदन पत्र सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, इस चयन में कोई भी बदलाव स्वीकार्य नहीं होगा।

चरण 7: अंत में, ऑनलाइन भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए ई-रसीद और IBPS क्लर्क ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले लें। भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।