बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानि कि आईबीपीएस ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर रिजल्ट देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए पात्र होंगे जो कि 13 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट?

क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट 1 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) को जारी किया गया। यह रिजल्ट अब वेबसाइट पर 7 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगा। इस रिजल्ट तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही CRP Clerks-XIV लिंक फ्लैश होता दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। अब जो पेज खुलेगा वहां लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके आप रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं।

इन तारीखों पर आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 24, 25 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी। इस ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों की आपत्ति परीक्षा शामिल थी। यह परीक्षा एक घंटे की थी और इसमें तीन खंड शामिल थे: अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता।

मेन परीक्षा के लिए पात्र होंगे प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट

प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस क्लर्क 2024 11 सहभागी बैंकों में 6,148 रिक्तियों को भरेगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।