बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2025 के परिणाम के बाद अब उसका स्कोरकार्ड भी जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास कर ली थी वह अब आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट 20 नवंबर को जारी किया गया था। कैंडिडेट अब स्कोरकार्ड 25 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट अब मेंस में होंगे शामिल

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि IBPS Clerk Prelims 2025 परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित हुई थी। इसका रिजल्ट 20 नवंबर को जारी कर दिया गया। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है वह अब क्लर्क मेंस परीक्षा में उपस्थित होंगे जो कि 29 नवंबर और 2 दिसंबर को आयोजित होगी।

RRB Group D Exam 2025: रेलवे ने किया फ्री यात्रा का ऐलान, जानें कौन से उम्मीदवार ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ

कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Recent updates सेक्शन में Scores of Online Preliminary Examination for CRP-CSA-XV लिंक पर क्लिक करें।

अब फिर से Scores of Online Preliminary Examination for CRP-CSA-XV लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो ओपन होगी वहां Registration No / Roll No और Password / DOB(DD-MM-YY) दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।

अब स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

क्या है आगे की प्रक्रिया?

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स पास कर चुके उम्मीदवार अब मेंस में उपस्थित होंगे। यह परीक्षा 29 नवंबर और 2 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। मेंस परीक्षा जो उम्मीदवार पास कर लेंगे वह आगे डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट में शामिल होंगे।