बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानि कि IBPS ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करने के बाद शुक्रवार को स्कोरकार्ड भी जारी कर दिया। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा पास की है वह ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक व उसे डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड के जरिए उम्मीदवार अपना व्यक्तिगत रिजल्ट और अपने मार्क्स देख सकते हैं। बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट 13 अक्टूबर को मेन्स परीक्षा में उपस्थित होंगे।

दो दिन पहले ही जारी हुआ था रिजल्ट

बता दें कि IBPS क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2024 में उम्मीदवारों को सेक्शनल और ओवरऑल दोनों में प्राप्त अंक मिलेंगे। IBPS ने 24, 25 और 31 अगस्त 2024 को प्रीलिम्स परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी। लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे। दो दिन पहले ही इसका रिजल्ट जारी किया गया था, लेकिन कैंडिडेट्स को स्कोरकार्ड अब मिला है।

कैसे डाउनलोड करें IBPS प्रीलिम्स स्कोरकार्ड ?

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

इसके बाद Recruitment या Career सेक्शन पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां IBPS Clerk 2024 Result के लिंक पर क्लिक करें।

अब स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक कर अपनी जानकारी को दर्ज करें और सबमिट करें।

स्कोरकार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

प्रीलिम्स पास करने वाले देंगे मेन्स परीक्षा

प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं। आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 13 अक्टूबर, 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस क्लर्क 2024 11 सहभागी बैंकों में 6,148 रिक्तियों को भरेगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।