IBPS Clerk Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) इस हफ्ते क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम नहीं जारी करेगा। आईबीपीएस के एक अधिकारी ने बताया, “परीक्षा के नतीजे जनवरी के पहले हफ्ते में आएंगे। तारीखों का ऐलान जल्द ही वेबसाइट पर किया जाएगा।” प्रीलिम्स का रिजल्ट IBPS की साइट ibps.in पर जारी होगा।
परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आगे मुख्य परीक्षा देनी होगी, जो कि 20 जनवरी 2019 को होना है। IBPS Mains 2019 के लिए एडमिट कार्ड चार या पांच जनवरी 2019 को जारी किए जाएंगे। IBPS का यह एग्जाम पिछले साल 29 दिसंबर 2017 को आयोजित किया गया था और मेन एग्जाम 21 जनवरी 2018 को आयोजित किया गया था। IBPS, इस साल 7,275 पदों के लिए यह परीक्षा करा रहा है।
इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी IBPS Clerk Main Exam 2019 में बैठने के योग्य होंगे। मेन्स के एग्जाम के एडमिट कार्ड भी 4 या 5 जनवरी 2019 को जारी हो सकते हैं।
पहले बताया जा रहा था रिजल्ट 28 दिसंबर को जारी हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in. पर जारी किया जाएगा। बता दें, परीक्षा का आयोजन 8, 9 और 15 दिसंबर को हुआ था।
इस साल आईबीपीएस 7,275 वैकेंसी के लिए परीक्षा करवा रहा है। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 को शुरू की गई थी और प्रलिमिनरी एग्जाम इस दिसंबर में चार दिन तक चले थे।
अगर आपने भी इन पदों के लिए एग्जाम दिया है तो नियमित तौर पर आईबीपीएस की वेबसाइट को चेक करते रहें। रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है।
इन एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा जो 20 जनवरी 2019 को आयोजित किया जाएगा।
आईबीपीएस पूरे भारत में बैंकों के लिए क्लर्क लेवल की पोस्ट के लिए परीक्षाएं करवाता है। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 को शुरू की गई थी और प्रलिमिनरी एग्जाम इस दिसंबर में चार दिन तक चले थे।
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही बताया जाएगा कि कब क्या होगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह ibps.in पर नजर रखें।
का समयएग्जाम के लिए एक घंटे का समय निर्धारित था। इस परीक्षा में सफल होने के बाद लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलती है। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा जो 20 जनवरी 2019 को आयोजित किया जाएगा।
आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा 8,9,15 और 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के जरिए लगभग डेढ़ दर्जन बैंकों भर्तियां होनी हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सेक्शनों (इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं।