IBPS Clerk Result 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन अब किसी भी समय आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित कर सकता है। आईबीपीएस के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जनवरी 2019 के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है। हालांकि, सोमवार को परिणाम घोषित होने की संभावना पर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों परिणामों के बारे में जानकारी पाने के लिए नियमित रूप से आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट को फॉलो करें।

जो उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा प्रारंभिक परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, आधिकारिक वेबसाइट ibps.in के माध्यम से परिणाम चेक कर पाएंगे। बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षाएं दो चरणों- 8 और 9 दिसंबर और 15 और 16 दिसंबर को आयोजित की गई थीं। इस परीक्षाओं के जरिए विभिन्न बैंकों में क्लर्क पदों के लिए कुल 7,275 रिक्तियों को भरा जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।

Live Blog

00:07 (IST)03 Jan 2019
जानिए IBPS का इतिहास

Institute of Banking Personnel Selection यानी IBPS देशभर में विभिन्न बैकों के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन कराता है। इसकी स्थापना 1984 में हुई थी। दरअसल 1969 में बैंकों के राष्ट्रीयकरण होने के बाद देशभर में बैंकों की अधिक से अधिक ब्रांच खोलने पर जोर दिया गया। बैंक में काम करने के लिए सही लोगों की भी जरूरत थी। सही उम्मीदवारों का सिलेक्शन करने के लिए NIBM ने सबसे पहले नया टेस्ट सिस्टम बनाया। इसका तरीका काफी कारगर रहा जिसके बाद पर्सनल सर्विस सिलेक्शन (PSS) यूनिट तैयार की गईं जो भर्ती प्रॉजेक्ट्स संभालती थीं। कुछ साल बाद, 1984 में NIBM की PSS यूनिट को IBPS में बदल दिया गया।

23:06 (IST)02 Jan 2019
इन बैंकों में होगी भर्ती

IBPS की परीक्षा के जरिए कई बैंकों में क्लर्क पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें Allahabad Bank, Canara Bank, Indian Overseas Bank, UCO Bank, Andhra Bank Central Bank of India, Oriental Bank of Commerce Union Bank of India, Bank of Baroda, Corporation Bank, Punjab National Bank, United Bank of India, Bank of India, Dena Bank, Punjab & Sind Bank, Vijaya Bank, Bank of Maharashtra, Indian Bank और Syndicate Bank हैं।

20:32 (IST)02 Jan 2019
इतने अंकों की होगी मुख्य परीक्षा

160 मिनट की होगी मेन परीक्षा मुख्य परीक्षा की अवधि 160 मिनट की होगी। इस परीक्षा में 200 अंकों के कुल 190 प्रश्न होंगे। 

18:50 (IST)02 Jan 2019
यूं देखें रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। पृष्ठ के शीर्ष पर 'क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2018' के लिए लिंक पर क्लिक करें। यहां लॉगिन पेज खुलेगा। आपसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करने को कहा जाएगा। इसके बाद आपका रिजल्ट आपको दिख जाएगा।

18:18 (IST)02 Jan 2019
कुछ दिन में आने वाले हैं मेन्स के एडमिट कार्ड

इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी IBPS Clerk Main Exam 2019 में बैठने के योग्य होंगे। मेन्स के एग्जाम के एडमिट कार्ड भी 4 या 5 जनवरी 2019 को जारी हो सकते हैं।

17:41 (IST)02 Jan 2019
जानकारी के लिए साइट करें चेक

इस बार परिणामों में देरी होने के लिए क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए IBPS के एक अधिकारी ने कहा है कि परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार परिणामों के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट के फॉलो करते रहें..पढ़ें पूरी खबर

17:04 (IST)02 Jan 2019
आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2018 के परिणाम

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्क प्रीलिम्स का परिणाम जल्द ही आने वाला है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया था, वो परिणामों का इंतजार कर रहे हैं। पिछले रुझानों को देखते हुए आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2018 के परिणाम माना जा सकता है कि क्लर्क प्रीलिम्स 2018 के परिणाम दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी के पहले सप्ताह में आने होते हैं।

16:44 (IST)02 Jan 2019
160 मिनट की होगी मेन परीक्षा

मुख्य परीक्षा की अवधि 160 मिनट की होगी। इस परीक्षा में 200 अंकों के कुल 190 प्रश्न होंगे। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का चयन देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पदों पर होगा।

16:30 (IST)02 Jan 2019
कंप्यूटर आधारित मोड में होगी मेन परीक्षा

आईबीपीएस कंप्यूटर आधारित मोड में मेन परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें चार खंड शामिल होंगे- सामान्य/वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता, और मात्रात्मक योग्यता।

16:15 (IST)02 Jan 2019
IBPS Clerk Result 2018: साइट को फॉलो करते रहें

15:42 (IST)02 Jan 2019
गणना की काबिलियत है अहमI

BPS की परीक्षा में वो उम्मीदवार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, जिनकी गणना क्षमता अच्छी है। क्योंकि बैंकिंग की इस परीक्षा में जिसकी गणना क्षमता अच्छी है, वह ज्यादा तेजी से सवाल हल कर पाते हैं।

14:46 (IST)02 Jan 2019
किसी भी समय जारी हो सकता है रिजल्ट

अगर आपने भी इन पदों के लिए एग्जाम दिया है तो नियमित तौर पर आईबीपीएस की वेबसाइट को चेक करते रहें। रिजल्ट किसी भी समय जारी हो सकता है।

14:24 (IST)02 Jan 2019
7,275 वैकेंसी के लिए परीक्षा

इस साल आईबीपीएस 7,275 वैकेंसी के लिए परीक्षा करवा रहा है। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 को शुरू की गई थी और प्रलिमिनरी एग्जाम इस दिसंबर में चार दिन तक चले थे।

13:57 (IST)02 Jan 2019
इनकी परीक्षाएं करवाता है IBPS

आईबीपीएस पूरे भारत में बैंकों के लिए क्लर्क लेवल की पोस्ट के लिए परीक्षाएं करवाता है। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 को शुरू की गई थी और प्रलिमिनरी एग्जाम इस दिसंबर में चार दिन तक चले थे।

13:23 (IST)02 Jan 2019
यहां दी जाएंगी सभी जानकारी

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही बताया जाएगा कि कब क्या होगा, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह ibps.in पर नजर रखें।

13:08 (IST)02 Jan 2019
ऐसा था प्रीलिम्स का एग्जाम

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा 8, 9, 15 और 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के जरिए लगभग डेढ़ दर्जन बैंकों भर्तियां होनी हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सेक्शनों (इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं।

12:17 (IST)02 Jan 2019
इस एग्जाम को किया पास तो...

प्रीलिम्स एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा जो 20 जनवरी 2019 को आयोजित किया जाएगा।

11:57 (IST)02 Jan 2019
जनवरी में आएंगे मेन्स के एडमिट कार्ड

इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी IBPS Clerk Main Exam 2019 में बैठने के योग्य होंगे। मेन्स के एग्जाम के एडमिट कार्ड भी 4 या 5 जनवरी 2019 को जारी हो सकते हैं।

11:23 (IST)02 Jan 2019
20 जनवरी को होगी मेन परीक्षा

IBPS मुख्य परीक्षा 2018 20 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी, और सफल उम्मीदवारों को बैंकों में अस्थायी आवंटन अप्रैल 2019 को होगा। देशभर में क्लर्क के 7275 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

11:04 (IST)02 Jan 2019
रिजल्ट 2018 आज घोषित होने की उम्मीद

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 2018 आज घोषित होने की उम्मीद है। उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर देख सकते हैं।

10:24 (IST)02 Jan 2019
2017 में 29 दिसंबर को आए थे नतीजे

IBPS क्लर्क के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हुई थी और 10 अक्टूबर, 2018 को बंद हो गई थी। पिछले साल, IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2 दिसंबर से आयोजित की गई थी और परिणाम 29 दिसंबर को निकला था।

10:01 (IST)02 Jan 2019
पिछले साल ही जारी होना था रिजल्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा का 31 दिसंबर, 2018 से पहले जारी किया जाना था मगर फिर उसमें देरी हो गई। अब यह जनवरी के पहले सप्ताह में जारी होगा, जिसकी तारीखों की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।

09:38 (IST)02 Jan 2019
यहां चेक करें नतीजे

क्‍लर्क परीक्षा के नतीजे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार वेबसाइट पर समय-समय पर चेक कर सकते हैं। जैसे ही रिजल्ट आएंगे, अधिकारिक वेबसाइट पर लाइव हो जाएंगे।

09:08 (IST)02 Jan 2019
कम्‍प्‍यूटर बेस्‍ड था प्रीलिम्‍स एग्‍जाम

आईबीपीएस क्‍लर्क की प्रारंभिक परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी। इसमें 100 अंकों के बहुविकल्‍पीय प्रश्न पूछे गए थे। इसे एक घंटे में पूरा करना था। परीक्षा में तीन खंड थे- संख्यात्मक क्षमता (35 प्रश्न और 35 अंक), अंग्रेजी भाषा (30 प्रश्न और 30 अंक) और तर्क क्षमता (35 प्रश्न और 35 अंक)।

08:40 (IST)02 Jan 2019
IBPS Clerk Result 2018: ऐसा था प्रीलिम्स का एग्जाम

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा 8,9,15 और 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के जरिए लगभग डेढ़ दर्जन बैंकों भर्तियां होनी हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सेक्शनों (इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं।

08:33 (IST)02 Jan 2019
IBPS Clerk Exam Result 2018: 7,275 वैकेंसी के लिए परीक्षा

इस साल आईबीपीएस 7,275 वैकेंसी के लिए परीक्षा करवा रहा है। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 को शुरू की गई थी और प्रलिमिनरी एग्जाम इस दिसंबर में चार दिन तक चले थे।

00:15 (IST)02 Jan 2019
ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट प्रोविजनल एलॉटमेंट रिजल्ट

जानकारी के लिए आपको बता दें आईबीपीएस ने 31 दिसंबर 2018 को ही ऑफिसर स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट के प्रोविजनल एलॉटमेंट के रिजल्ट जारी कर दिए थे। उम्मीदवार इन्हें ऑनलाइन आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in पर देख सकते हैं।

22:38 (IST)01 Jan 2019
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती- प्रोविजनल एलॉटमेंट अप्रेल 2019 में

आईबीपीएस के नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रीलिम्स के नतीजे जनवरी 2019 में कभी भी जारी हो सकते हैं। मेन परीक्षा 20 जनवरी को होगी जिसके एडमिट कार्ड जनवरी महीने में ही जारी कर दिए जाएंगे। मेन एग्जाम क्वॉलिफाई करने वालों का प्रोविजनल एलॉटमेंट अप्रेल 2019 में होगा।

22:23 (IST)01 Jan 2019
ऐसे होगी क्लर्क पदों पर भर्ती

IBPS ने साल 2018 में क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। क्लर्क पदों पर भर्ती प्रीलिमिनरी और मुख्य परीक्षाओं के बाद की जाएगी। प्रीलिमिनरी परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले मुख्य परीक्षा में बैठेंगे। 

21:29 (IST)01 Jan 2019
इस तारीख को होगी मुख्य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। मुख्य परीक्षा 20 जनवरी, 2019 को आयोजित करायी जाएगी। 

20:47 (IST)01 Jan 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर ले सकते हैं ज्यादा जानकारी

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का नतीजा जल्द ही जारी होने वाला है। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं। 

19:01 (IST)01 Jan 2019
इन तारीखों को हुई थी परीक्षा

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 8,9 दिसंबर और 15,16 दिसंबर को किया गया था।

17:55 (IST)01 Jan 2019
जनवरी पहले सप्ताह में जारी हो सकता है रिजल्ट

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के परिणाम जनवरी के पहले सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं। इसकी तारीखों की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी। उम्मीदवार जो प्रारंभिक परीक्षा में अपनी सफलता के प्रति आश्वस्त हैं, उन्हें क्लर्क मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि आपके पास बहुत समय नहीं बचा है।

17:02 (IST)01 Jan 2019
क्या बोले IBPS अधिकारी?

IBPS Mains 2019 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 जनवरी या 5 जनवरी, 2019 को जारी होने की संभावना है। आईबीपीएस के एक अधिकारी ने कहा, "आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के परिणाम जनवरी के पहले सप्ताह में घोषित किए जाएंगे, जिसकी तारीखों की घोषणा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।"

16:41 (IST)01 Jan 2019
मेन एग्‍जाम की ये है तारीख

IBPS क्‍लर्क की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बैठने की अनुमति दी जाएगी, जो 20 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी। IBPS Mains 2019 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 जनवरी या 5 जनवरी, 2019 को जारी होने की संभावना है।

15:44 (IST)01 Jan 2019
IBPS क्लर्क परिणाम: IBPS क्लर्क कटऑफ ऐसे होगी फाइनल

IBPS क्लर्क कटऑफ निम्नलिखित कारकों पर निर्भर करती है:

1. आईबीपीएस क्लर्क 2018 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या
2, कुल रिक्तियां उपलब्ध हैं।
3. परीक्षा की कठिनाई का स्तर।

15:11 (IST)01 Jan 2019
ऐसे करें रिजल्ट चेक

1. आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
 
2. पृष्ठ के शीर्ष पर 'क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2018' के लिए लिंक पर क्लिक करें।
 
3. लॉगिन पेज खुलेगा।
 
4. पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
 
5. कैप्चा कोड दर्ज करें।
 
6. लॉगिन पर क्लिक करेंगे तो आपको परिणाम प्रदर्शित होगा।
 
7. प्रिंट-आउट लें और इसे रख लें।

13:06 (IST)01 Jan 2019
प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा में होंगे उपस्थित

प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले ही मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। जो मुख्य परीक्षा पास करेंगे, उन्हें प्रतिभागी बैंकों में से किसी एक में अस्थायी रूप से आवंटित किया जाएगा।

12:27 (IST)01 Jan 2019
200 अंक की होगी मेन परीक्षा

मुख्य परीक्षा में 190 प्रश्नों के लिए कुल 200 अंक होंगे, और उम्मीदवारों को हल करने के लिए दो घंटे और 40 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा इस महीने ही आयोजित की जाएगी।

11:53 (IST)01 Jan 2019
मुख्य परीक्षा 20 जनवरी, 2019 को होगी

IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 20 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी। सफल होने वाले उम्मीदवारों को देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पदों पर नियुक्त किया जाएगा।