आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 के तहत आयोजित हुई प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। पब्लिक सेक्टर में ग्राहक सेवा सहयोगी (CSA) पोस्ट के निकाली गई कुल 13,533 रिक्तियों के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करना होगा।

रिजल्ट कब आने की संभावना है?

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम 2025 की घोषणा अगले 2-3 दिन के अंदर कभी भी की जा सकती है। हालांकि बैंकिंग कार्मिक चयन (IBPS) की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी, लेकिन परीक्षा के बाद से ही ये माना जा रहा था कि रिजल्ट नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 14 नवंबर बताई जा रही है।

SSC JE और SI Exam 2025: एसएससी ने जारी की जूनियर इंजीनियर और दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा तिथियां, दिसंबर में होंगे एग्जाम

परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट मेंस में होंगे शामिल

प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा के लिए पात्रता निर्धारित करेंगे। बता दें कि IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 4, 5 और 11 अक्टूबर को देश भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?

परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर “IBPS Clerk Result 2025 Prelims)” लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें।

अब परिणाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।