IBPS Clerk Admit Card 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) जल्द ही आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2019 की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। इन्हें आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक किए जा सकेगा। एडमिट कार्ड के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। अभ्यर्थी यहां से इनका प्रिंट आउट भी निकाल सकेंगे। एडमिट कार्ड की प्रतियां अभ्यर्थियों को मेल या पोस्ट से नहीं भेजी जाएंगी। हालांकि, एडमिट कार्ड शनिवार (24 नवंबर) को जारी होने थे, मगर आईबीपीएस की वेबसाइट पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं अपडेट की गई। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि एडमिट कार्ड सोमवार या मंगलवार तक जारी हो सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्डः सबसे पहले आईपीबीएस की साइट ibps.in पर जाएं। फिर होम पेज पर आपको ‘CRP Clerk VIII 2019 Preliminary Examination Admit Card’ लिंक मिलेगा। अब इस लिंक को खोल लें, जिसके बाद नई विंडो खुलेगी। यहां आपसे अब रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड पूछा जाएगा। पासवर्ड की जगह पर जन्मतिथि डालें। ये जानकारियां मुहैया कराने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। आप उसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं। साथ ही उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन एक स्वायत्त संस्था है। यह सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 और बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट, 1950 के तहत पंजीकृत है। इस संस्था का निर्माण भर्ती, चयन, प्लेसमेंट और मेजरमेंट टूल व टेस्ट विकसित करने के मकसद से किया गया था। आईबीपीएस, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) की एसोसिएट मेंबर है।
एडमिट कार्ड के लिए लगातार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। जैसे ही ये जारी होंगे, आपको होमपेज पर ऊपर एडमिट कार्ड से जुड़ा लिंक फ्लैश होते नजर आएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आप उसे डाउनलोड कर पाएंगे।
आपको बता दें कि आईपीएस क्लर्क 2019 की ये भर्ती परीक्षाएं आठ, नौ, 15 और 16 दिसंबर को होंगी, जबकि परीक्षा की तिथि, पाली और केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी गई होगी।
मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जनवरी महीने में जारी कर दिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा की तारीख 20 जनवरी तय की गई है। प्रोविजनल एलॉटमेंट का काम अप्रैल 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है।
भर्ती प्रक्रिया के जरिए देश के 19 बैंकों में क्लर्क के कुल 7,275 पदों पर भर्ती होनी है। चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 7200-19300 रुपये होगा। प्रीलिम्स के परिणाम दिसंबर 2018 या फिर जनवरी 2019 तक घोषित कर दिए जाएंगे।
पेपर तीन हिस्सों में डिवाइड होगा जिसमें अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
IBPS क्लर्क का प्री एग्जाम कम्प्यूटर बेस्ड होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के कुल 100 प्रश्न होंगे। यह एग्जाम देने के लिए उम्मीदवारों को कुल 1 घंटे का समय मिलेगा। हालांकि हर सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है और इसी के भीतर उन्हें उस सेक्शन के सवाल हल करने होंगे।
1- सबसे पहले आईपीबीएस की साइट ibps.in पर जाएं।2- होम पेज पर आपको 'CRP Clerk VIII 2019 Preliminary Examination Admit Card' लिंक मिलेगा।3- इस लिंक को खोल लें, जिसके बाद नई विंडो खुलेगी।4- आपसे अब रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड पूछा जाएगा। पासवर्ड की जगह पर जन्मतिथि डालें।5- ये जानकारियां मुहैया कराने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।6- आप उसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं। साथ ही उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
क्लर्क भर्ती के लिए प्री एग्जाम ट्रेनिंग भी दी जाएगी। हालांकि यह ट्रेनिंग शेड्यूल कास्ट/शेड्यूल्ड ट्राइब्स/अल्पसंख्यक समुदायों/पूर्व सैनिकों/PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ही उपलब्ध होगी।
आईबीपीएस, क्लर्क्स की भर्ती प्रीलिम्स व मेन्स एग्जाम के जरिए करेगा। आईबीपीएस क्लर्क्स के लिए कोई इंटरव्यू नहीं होगा। हालांकि, अभ्यर्थियों को लैंग्वेज प्रोफिशियेंसी टेस्ट से गुजरना होगा। उनको इसमें चुने हुए रीजन के अनुसार साबित करना होगा कि वे वहां की भाषा पढ़ने, लिखने व समझने में दक्ष हैं।