IBPS Clerk Prelims Result Declared at official website ibps.in: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 20 नवंबर 2025 (गुरुवार) को IBPS Clerk Prelims 2025 का परिणाम जारी कर दिया। देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें। उम्मीदवारों को रिजल्ट एक्सेस करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
अब मेंस की तैयारी करें स्टूडेंट्स
इस परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होंगे वह मेंस परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। मेंस परीक्षा 29 नवंबर को आयोजित की जा सकती है। प्रीलिम्स का जो परिणाम जारी किया गया है वह आधिकारिक वेबसाइट पर 27 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि मेंस का एडमिट कार्ड 27 से पहले-पहले जारी कर दिया जाएगा।
कहां और कैसे चेक करें IBPS Clerk Prelims 2025 Result?
क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर Recent updates सेक्शन में Result Status of Online Preliminary Examination for CRP-CSA-XV लिंक पर क्लिक करें।
अब जो विंडो ओपन होगी वहां अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर और जन्मतिथि) को दर्ज करें।
रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
क्लर्क के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों को कितनी मिलेगी सैलरी?
IBPS Clerk के लिए शुरुआती सकल वेतन लगभग ₹28,000 प्रतिमाह होता है, जिसमें महंगाई भत्ता, विशेष भत्ता और अन्य बैंकिंग भत्ते शामिल होते हैं। शहर के वर्गीकरण (A, B, C) के आधार पर कुल वेतन में बदलाव होता है। सफल उम्मीदवारों को मेरिट और वरीयता सूची के आधार पर किसी एक भाग लेने वाले बैंक में प्रोविजनल अलॉटमेंट दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी आरक्षण नियम और प्रशासनिक आवश्यकताएं भी ध्यान में रखी जाएंगी।
