बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) यानी आईबीपीएस ने क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (PET) एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। संस्थान की ओर से 24 सितंबर 2025, बुधवार को प्रवेश पत्र जारी किए गए। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर प्रवेश पत्र 29 सितंबर 2025 तक उपलब्ध रहेंगे।

पीईटी की क्या है भूमिका?

कस्टमर सर्विस एसोसिएट पोस्ट के लिए प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इन एडमिट कार्ड को समय रहते डाउनलोड कर लें। PET को विशेष रूप से आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को परीक्षा के माहौल और पैटर्न से परिचित कराने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक प्रारंभिक मंच के रूप में कार्य करता है, यह सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवार मुख्य लिपिक परीक्षा को आत्मविश्वास के साथ दे सकें।

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Recent updates सेक्शन में Online Pre-Examination Training for Candidates who Opted for PET under CRP-CSA-XV लिंक पर क्लिक करें।

अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके Log in करें।

एडमिट कार्ड अब स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 4, 5 और 11 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर सेंटर पर जरूर जाएं। बिना प्रिंट आउट के आने वाले उम्मीदवारों को सेंटर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।