IBPS Clerk Mains Admit Card 2017: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क मेन परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। मेन परीक्षा के लिए सिलेक्ट हुए सभी अभ्यर्थी अब अपने प्रवेश पत्र आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें हाल ही में आईबीपीएस ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। नतीजे 29 दिसंबर 2017 को जारी किए गए थे और परीक्षार्थियों के स्कोर्स 5 जनवरी को जारी कर दिए गए। चयनित उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। क्लर्क भर्ती की मेन परीक्षा 21 जनवरी 2018 को होनी है। 2 से 10 दिसंबर के बीच हुई प्रीलिम्स परीक्षा में क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार अब मेन परीक्षा में बैठेंगे। उम्मीदवारों का चयन सिर्फ मेन परीक्षा के अंकों के आधार पर होगा। प्रीलिम्स सिर्फ क्वॉलिफाइंग एग्जाम था जिसके थी अंक मेरिट में नहीं जुडेंगे। चलिए अब जानते हैं कैसे आप अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-सबसे पहले वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाएं
-होम पेज पर “CWE Clerical” के लिंक पर क्लिक करें
-अब “Clerical Cadre VII” के लिंक पर क्लिक करें
-इसके बाद “मेन ऑनलाइन एग्जाम कॉल लेटर” के लिंक पर क्लिक करें
-अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें
-लॉगइन करते ही आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा
-डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें

CBSE Date Sheet 2018: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जल्द! cbse.nic.in से ऐसे करें डाउनलोड

चलिए अब आपको बताते हैं मेन परीक्षा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।
ऑनलाइन मेन परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी। परीक्षा में चार खंड (सेक्शन) होंगे। इनमें जनरल/फाइनैन्शियल अवेयर्नेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी एंड कम्प्यूटर एप्टिट्यूड और क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। हर सेक्शन के लिए अगल से टाइम अलॉट किया जाएगा। परीक्षा हिंदी और इंग्लिश, दोनों माध्यमों में होगी। एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा और निगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत जवाब पर 0.25 अंकों की कटौती की जाएगी।

HTET 2017 OMR Sheet: हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की OMR शीट जारी, ऐसे करें डाउनलोड