इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वह मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स (MHA) की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
30 अक्टूबर को होगी परीक्षा
बता दें कि IB सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट भर्ती परीक्षा 30 अक्टूबर को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह लिखित परीक्षा चयन प्रक्रिया का पहला चरण है। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होंगे उन्हें आगे ड्राइविंग टेस्ट, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 455 सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों को भरा जाएगा।
RPF की भर्ती में अब SSC पैटर्न लागू, रेल मंत्रालय ने बदले RPF की भर्ती के नियम
कहां और कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट इन स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले गूगल सर्च इंजन में ib security assistant motor transport admit card</strong> सर्च करें।
अब TCS ion वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब एडमिट कार्ड का डायरेक्ट पेज ओपन हो जाएगा यहां log in पर क्लिक करें।
अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर Log in करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक को कॉपी करें और सर्च इंजन में पेस्ट करें- cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/95554/login.html
परीक्षा से पहले ध्यान रखें ये महत्वपूर्ण बातें
इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट एग्जाम सेंटर पर कम से कम 1 घंटा पहले पहुंचे। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 455 पदों में से 219 पद जनरल कैटेगरी, 46 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 90 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 51 पद अनुसूचित जाति और 49 पद अनुसूचित जनजाति के लिए हैं।
