केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड-II/एक्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 2025 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने अंक मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार जारी पीडीएफ लिंक को कॉपी-पेस्ट करके भी सीधे परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

सितंबर में हुई थी Tier-I परीक्षा

आईबी एसीआईओ टीयर-I लिखित/कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 16 से 18 सितंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। एमएचए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर मेरिट सूची में शामिल किए गए हैं, उन्हें टीयर-II चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

Tier-I में इन विषयों से पूछा गया था पेपर

टीयर-I CBT में उम्मीदवारों का मूल्यांकन निम्नलिखित विषयों पर किया गया:

सामान्य जागरूकता

गणितीय योग्यता

रीजनिंग

अंग्रेजी भाषा कौशल

इन्हीं अंकों के आधार पर टीयर-II के लिए चयन किया गया है।

टीयर-II होगा वर्णनात्मक पेपर

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार अब टीयर-II परीक्षा में शामिल होंगे, जो एक डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा। इसमें अभ्यर्थियों के विश्लेषणात्मक कौशल, निबंध लेखन और अंग्रेजी समझ क्षमता का आकलन किया जाएगा। इस चरण का विशेष महत्व है क्योंकि इससे आईबी में आवश्यक फील्ड और डेस्क जॉब से जुड़ी संचार एवं क्रिटिकल थिंकिंग क्षमताओं का परीक्षण होता है।

ईमेल और मोबाइल पर मिलेगी जानकारी

एमएचए ने सूचित किया है कि चयनित उम्मीदवारों को टीयर-II एडमिट कार्ड जारी होने पर ईमेल और एसएमएस के जरिए अलर्ट भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा केंद्र और महत्वपूर्ण निर्देश शामिल होंगे।

जल्द जारी होगी Tier-II परीक्षा तिथि

टीयर-II परीक्षा की तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है, लेकिन इसके शीघ्र जारी होने की संभावना है।

ऐसे पूरी होती है IB ACIO की चयन प्रक्रिया

आईबी एसीआईओ भर्ती में कुल तीन चरण होते हैं, जो इस प्रकार हैं।

Tier-I (CBT)

Tier-II (डिस्क्रिप्टिव परीक्षा)

इंटरव्यू/पर्सनैलिटी टेस्ट, इसके बाद

दस्तावेज़ सत्यापन

मेडिकल परीक्षा

अंतिम चयन सभी चरणों के संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट और अपने पंजीकृत ईमेल/मोबाइल पर अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।

Direct Link to Check IB ACIO Result 2025 by Roll Number