IB ACIO Recruitment 2025 Notification, Vacancy, Registration Date, Qualification: खुफिया विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आधिकारिक तौर एक भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। IB की ओर से 14 जुलाई 2025 को सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (ACIO) की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया।
अधिसूचना में मिलेगी यह जानकारी
इस नोटिफिकेशन में भर्ती से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की गई हैं जिसमें रिक्तियों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख, आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, श्रेणीवार रिक्ति विवरण और अन्य जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। जो उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
इंटेलिजेंस ब्यूरो की सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (ACIO) भर्ती के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 10 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (ACIO) के कुल 3717 रिक्त पद भरे जाएंगे।
भर्ती से जुड़ी पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार 18 से 27 साल के बीच के होने चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन 3 चरण की परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें सबसे पहले टियर 1 परीक्षा होगी जिसकी तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है। टियर 1 में पास होने वाले उम्मीदवार टियर 2 में शामिल होंगे और टियर 2 पास करने वाले कैंडिडेट्स को लास्ट राउंट इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के लिए सभी उम्मीदवारों को 450/- रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों को अतिरिक्त भर्ती शुल्क देना होगा, जिससे कुल देय राशि 550/- रुपये हो जाएगी।