IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024: भारतीय वायुसेना में जाने का सपना देखने वालों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल भारतीय वायुसेना अग्निवीर ( 01/2025) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। पहले ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 6 फरवरी 2024 थी। अब इसे बढ़ाकर 11 फरवरी 2024 कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो तुरंत एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
अग्निवीर वायु भर्ती 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाइ कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया की फीस 250 रुपये है। एससी और एसटी के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं है। वो फ्री में आवेदन कर सकते हैं।
अग्निवीर वायु भर्ती 2024 भर्ती के लिए आवेदक का 12वीं पास और अविवाहित होना जरूरी है। अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी, 2004 से 2 जुलाई, 2007 के बीच (दोनों तिथियां सम्मिलित) होना चाहिए। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भारतीय वायुसेना में 3500 से अधिक अग्निवीरों की भर्ती होगी।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन:
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
2.वेबसाइट के होम पेज पर आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
3.पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
4.अंत में उम्मीदवार भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
5.अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें।