हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री (HVF) ने जूनियर टेक्नीशियन ऑनलाइन फॉर्म 2025 भर्ती अधिसूचना जारी की है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस सरकारी नौकरी 2025 में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oftr.formflix.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है। सरकारी नौकरी में आवेदन करने वाले उम्मीदवार यहां जानें रिक्तियों की संख्या से लेकर पात्रता तक हर जरूरी जानकारी। हैवी व्हीकल्स फैक्ट्री की तरफ से चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर टेक्नीशियन के कुल 1850 पदों को भरा जाना है, जिसके लिए उम्मीदवार 28 जून, 2025 से 19 जुलाई, 2025 तक हर आवेदन कर सकते हैं।

HVF Junior Technician Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

HVF Junior Technician Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

जूनियर टेक्नीशियन ऑनलाइन फॉर्म 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों द्वारा दिए जाने वाले आवेदन शुल्क की जानकारी इस प्रकार है।

सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे माध्यमों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

HVF Junior Technician Recruitment 2025: आयु सीमा

एचवीएफ जूनियर तकनीशियन अधिसूचना 2025 के अनुसार, 19/07/2025 तक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष है और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

HVF Junior Technician Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या और पात्रता मानदंड

एचवीएफ जूनियर तकनीशियन भर्ती 2025 में कुल 1850 पदों पर भर्तियां होनी हैं, जिसकी डिटेल नीचे दी गई टेबल में पढ़ी जा सकती है।

HVF Junior Technician Recruitment 2025: एचवीएफ जूनियर तकनीशियन का वेतन कितना है ?

एचवीएफ जूनियर तकनीशियन भर्ती 2025 में नियुक्ति के लिए योग्य माने गए उम्मीदवारों को नीचे बताई गई सैलरी दी जाएगी।