हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। जुलाई में आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट कई महीनों से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन इस एग्जाम का परिणाम लगातार लेट ही हो रहा है। अब ताजा अपडेट के मुताबिक, हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) के अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि एचटीईटी रिजल्ट अक्टूबर के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।
जुलाई में हुई थी परीक्षा
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई को प्राइमरी, ट्रेंड ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पदों के लिए किया गया था। इस एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की 1 अगस्त को जारी हो गई थी। उम्मीदवारों ने आंसर की पर आपत्तियां भी दर्ज कराई थीं और अब उन्हीं आपत्तियों के आधार पर रिजल्ट तैयार कर लिया गया है जिसे कभी भी जारी किया जा सकता है।
पिछले महीने भी बोर्ड ने दिया था अपडेट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) के वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले महीने हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि बोर्ड जल्द ही एचटीईटी रिजल्ट 2025 जारी करेगा। अधिकारी के मुताबिक, “हम HTET रिजल्ट तैयार कर चुके हैं, बस बोर्ड की अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ तकनीकी खामियां हैं, जिन पर काम चल रहा है। एक बार यह ठीक हो जाए तो परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।”
लाइफटाइम वैधता वाला मिलेगा सर्टिफिकेट
बता दें कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट मिलेगा जिसकी वैधता लाइफटाइम होगी। इसके आधार पर कैंडिडेट राज्य सरकार के अंतर्गत निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। जुलाई में आयोजित HTET की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी हो गया है। परीक्षा में बैठने वाले हर कैंडिडेट का यह वेरिफिकेशन जरूरी था जिसका वेरिफिकेशन नहीं हुआ है उसका रिजल्ट जारी नहीं होगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
वेबसाइट होम पेज पर Result सेक्शन में जाएं।
अब ‘एचटेट परिणाम 2025’ का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।