HTET Answer Key 2019: Haryana Board of School Education (HBSE), हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन Haryana Teacher Eligibility Test (HTET) की आंसर की जारी कर दी है। एचटेट का एग्जाम 17 और 18 नवंबर को हुआ था। आंसर की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in और htetonline.com पर जारी की गई है। इस एग्जाम में 2,83,878 कैंडिडे्टस ने इसके लिए अप्लाई किया था। इनमें से 1.77 लाख कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था। 99621 कैंडिडेट्स ने लेवल 2 का एग्जाम दिया था वहीं 78,334 कैंडिडेट्स ने लेवल 1 के लिए एग्जाम दिया था। लेवल 2 एग्जाम 360 सेंटर्स पर कराया गया था वहीं लेवल 1 एग्जाम के लिए 292 सेंटर बनाए गए थे।

उम्मीदवारों को आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी जाएगी। सभी आपत्तियों पर विचार किया जाएगा और उसके बाद एक फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। रिजल्ट फाइलन आंसर की के आधार पर होगा। कैंडिडेट्स 21 से 25 नवंबर 2019 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। कुल 22 परीक्षा केंद्र हाई कंट्रोल पर थे और बोर्ड मुख्यालय के माध्यम से सीधे निगरानी की गई। एक महिला उड़ान दस्ते ने भी नकल रोकने के लिए केंद्रों का दौरा किया।

Sarkari Naukri Job 2019 LIVE Updates: Check Here

एग्जाम में पास होने के लिए कैंडिडेट्स को 60 प्रतिशत नंबर या 90 नंबर लाने होंगे। आरक्षित वर्ग से संबंधित लोग 55 प्रतिशत नंबर के साथ पात्र होंगे जो कि नियमों के अनुसार 82 नंबर हैं। जो लोग HTET के पेपर I को क्लियर करते हैं वे कक्षा 1 से 5 में पढ़ाने के पात्र होंगे जबकि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) को क्लियर करने वाले कक्षा 12 तक पढ़ाने के पात्र होंगे।

UPTET 2019 Application: आवेदन करने के लिए बचे हैं सिर्फ इतने दिन, जानिए पूरी डिटेल्स

ऐसे चेक करें आंसर की: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट htetonline.nic.in पर जाएं। आंसर की जारी होने के बाद वेबसाइट के होमपेज पर ‘answer key’ का लिंक एक्टिव हो जाएगा। उस लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही पीडीएफ फॉरमेट में आंसर की खुल जाएगी। अब आप उसे डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले सकते हैं।