हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET 2017) 23 और 24 दिसंबर 2017 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा की लेवल 1 की OMR शीट बोर्ड ने जारी कर दी है। सभी अभ्यर्थी अपनी OMR शीट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइन पर चेक कर सकते हैं। वहीं न सिर्फ लेवल 2 और लेवल 3 की OMR शीट भी वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। बोर्ड ने मंगलवार को लेवल 1 की OMR शीट जारी कर दी। लेवल 2 और लेवल 3 की OMR शीट भी वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड की जाएंगी। परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी अपनी OMR शीट डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए अब बताते हैं OMR शीट डाउनलोड करने का तरीका।

ऐसे डाउनलोड करें OMR शीट
सबसे पहले वेबसाइट http://www.htetonline.com पर जाएं। होम पेज पर ही आपको “डाउनलोड लेवल 1 OMR शीट” का लिंक नजर आएगा। लिंक पर क्लिक करें। अब नए होम पेज पर आपको अपनी डीटेल्स भरनी होंगी। इसमें आपको अपना आधार नंबर, रोल नंबर और स्टेट लेवल सिलेक्ट करना होगा। ये सब डीटेल्स भरकर लॉगइन बटन पर क्लिक करें। अब आप अपनी OMR शीट चेक कर सकते हैं। वहीं आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर मौजूद सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें। लेवल 1 के उम्मीदवार अपनी OMR शीट चेक कर सकते हैं। वहीं लेवल 2 और 3 के उम्मीदवार नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें। एक उम्मीदवार को ऑनलाइन मोड से शीट्स प्राप्त करने के लिए 100 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। इसके अलावा 15 जनवरी से अभ्यर्थी अपनी OMR कॉपी, 500 रुपये जमा कराकर हासिल कर सकते हैं। BSEH शीट्स उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड email एड्रेस पर भेजेगा। वहीं बोर्ड 15 जनवरी को HTET 2017 की उत्तर कुंजी जारी करेगा। इस पर उम्मीदवार 22 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा पाएंगे।

परीक्षा नतीजों की बात करें तो रिजल्ट्स सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद जनवरी के अंत तक या फिर फरवरी महीने में जारी होने का अनुमान है। इस वर्ष HTET परीक्षा 23 और 24 दिसंबर 2017 को हुई थी। दिसंबर 2017 की हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कुल 5,02,076 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 1.49 लाख उम्मीदवारों ने लेवल I, 1,67,364 उम्मीदवारों ने लेवल-II (TGT) और लेवल III के लिए 1,27,352 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।