Haryana HSSC Group D Result 2025, hssc.gov.in: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विज्ञापन संख्या 01/2023 ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2025 परिणाम जारी कर दिया है, जिसे हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के तहत किया गया था। इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
HSSC Group D Result 2025: कितनी है रिक्तियां ?
एचएसएससी द्वारा चलाए रहे इस भर्ती अभियान का लक्ष्य ग्रुप डी में कुल 7,596 रिक्तियों को भरने का है।
HSSC Group D Result 2025: हरियाणा ग्रुप डी परिणाम 2025 कैसे चेक करें ?
चरण 1. HSSC आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर उपलब्ध, “Result” सेक्शन पर क्लिक करें।
चरण 3. सेक्शन में दिख रहे “Declaration of result for the additional post of Group-D vide Advt No. 01/2023” लिंक पर क्लिक करें और उसके सामने बने पीडीएफ विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 4. अब कंप्यूटर स्क्रीन पर मेरिट लिस्ट पीडीएफ खुल जाएगी, जिसमें अपने रोल नंबर से रिजल्ट चेक करें।
स्टेप 5. रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
HSSC Group D Result 2025: HSSC ग्रुप डी कटऑफ अंक 2025
HSSC Group D Result 2025: क्या है रिजल्ट के बाद की प्रक्रिया ?
जिन उम्मीदवारों ने अपनी संबंधित श्रेणियों में कटऑफ अंकों से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें आगे की चयन प्रक्रियाओं के लिए विचार किया जाएगा। मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में आया है उन्हें अगले चरण दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी और उनकी पोस्टिंग की तारीखों को जारी किया जाएगा।
