HPSET 2020 Notification: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) 2019 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन आज 10 दिसंबर 2019 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं तथा जरूरी निर्देश देखकर आवेदन कर सकते हैं।
HPSET 2019 परीक्षा के लिए उम्मीदवार 30 दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकेंगे। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश राज्य में यूनिवर्सिटीज़ तथा कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के पात्र होते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि वह आवेदन के लिए निर्धारित सभी शर्तों को पूरा करते हों।
उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा पास करने के बाद ही आयोग उम्मीदवारों द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच करेगा। परीक्षा 22 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल हैं- केमिकल साइंस, इंग्लिश, लाइफ साइंसेज़, कॉमर्स, इकॉनामिक्स, जियोग्राफी, हिंदी, हिस्ट्री, मैथमेटिक्स, साइंस, म्यूजि़क, फिजिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन, सोशियोलॉजी, संस्कृत, पॉलिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशंस, टूरिज़्म एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट, मास कम्यूनिकेशंस एंड जर्नलिज़्म, फिलॉसोफी तथा एजुकेशन।
उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 700/- रुपए, ओबीसी कैटेगरी के लिए 350/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के लिए 175/- रुपए निर्धारित है।

