HPBOSE Date sheet 2025-26: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE), धर्मशाला ने शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए यह डेटशीट कक्षा 3, 5 और 8 के छात्रों पर लागू होगी। शेड्यूल के मुताबिक, एग्जाम की शुरुआत 27 नवंबर से होगी और दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक यह परीक्षाएं चलेंगी। इस दौरान परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक सिंगल शिफ्ट में ही आयोजित की जाएगी।

यहां देखें कक्षा 3, 5 और 8 का पूरा परीक्षा कार्यक्रम

कक्षा 3 का परीक्षा कार्यक्रम

तारीखदिनविषय
1 दिसंबर 2025सोमवारगणित
3 दिसंबर 2025बुधवारअंग्रेज़ी
4 दिसंबर 2025गुरुवारपर्यावरण अध्ययन
5 दिसंबर 2025शुक्रवारहिंदी

कक्षा 5 का परीक्षा कार्यक्रम

तारीखदिनविषय
1 दिसंबर 2025सोमवारअंग्रेज़ी
2 दिसंबर 2025मंगलवारहिंदी
4 दिसंबर 2025गुरुवारगणित
5 दिसंबर 2025शुक्रवारपर्यावरण अध्ययन

कक्षा 8 का परीक्षा कार्यक्रम

तारीखदिनविषय
27 नवंबर 2025गुरुवारअंग्रेज़ी
28 नवंबर 2025शुक्रवारहिंदी
29 नवंबर 2025शनिवारसोशल साइंस
1 दिसंबर 2025सोमवारगणित
2 दिसंबर 2025मंगलवारहिमाचल प्रदेश लोक संस्कृति एवं योग
4 दिसंबर 2025गुरुवारविज्ञान
5 दिसंबर 2025शुक्रवारसंस्कृत
6 दिसंबर 2025शनिवारव्यावहारिक परीक्षाएं (कला, गृह विज्ञान, संगीत, कृषि, उर्दू)

एग्जाम से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

परीक्षा केंद्र के अंदर कैलकुलेटर, मोबाइल फ़ोन, स्मार्टवॉच या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग सख्त वर्जित है।

एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट्स करीब आधा घंटा पहले जरूर पहुंचे।

कक्षा 8 के लिए मार्क (*) वाले विषयों की इंटरनल परीक्षाएं संबंधित स्कूलों द्वारा आयोजित की जाएंगी।