HPBOSE Supplementary Result 2025 Date Time: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम का इंतजार खत्म होगा। दरअसल, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) जल्द ही सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है। इस साल जिन विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है वह रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org या hpresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इन परीक्षाओं में कौन हुआ था उपस्थित?

बता दें कि इन पूरक परीक्षाओं में वह कैंडिडेट उपस्थित हुए थे जो एक या दो सब्जेक्ट में पास नहीं हो पाए थे। ऐसे उम्मीदवार अपने रिजल्ट में सुधार के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा का परिणाम जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर की सहायता से अपना रिजल्ट प्राप्त कर पाएंगे।

BBOSE Exam Date 2025 Class 12th: बिहार बोर्ड ओपन स्कूल 12वीं के एग्जाम की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

रिजल्ट जारी होने के बाद कहां और कैसे करें चेक?

हिमाचल प्रदेश बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org या hpresults.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर Result वाले सेक्शन पर क्लिक करें।

अब कक्षा 10/12 सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 के लिए लिंक चुनें।

अब जो लॉगिन पेज खुलेगा वहां रोल नंबर टाइप करें और सबमिट पर क्लिक करें।

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट कर लें।

कब हुई थी परीक्षा?

बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई से 29 जुलाई तक सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई से 28 जुलाई तक सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गई थी।