हिमाचल प्रदेश में अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र इन दिनों डेटशीट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। छात्रों का यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। लेटेस्ट अपडेट यह है कि हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जल्द ही जारी करेगा। अधिकतर राज्य बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर चुके हैं। कुछ चुनिंदा राज्य ही ऐसे रह गए हैं जिन्होंने अभी तक अपनी डेटशीट जारी नहीं की है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड एग्जाम की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी की जाएगी।

कब जारी हो सकती है डेटशीट?

जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश बोर्ड की परीक्षा आमतौर पर हर साल मार्च महीने में आयोजित की जाती है। माना जा रहा है कि इस साल भी यह परीक्षा मार्च में ही आयोजित होगी। बोर्ड की ओर से एग्जाम का शेड्यूल दिसंबर के आखिर में या फिर जनवरी के शुरुआत में जारी किया जा सकता है।

Bihar Board Exam Date 2026: बिहार बोर्ड एग्जाम की डेटशीट कभी भी हो सकती है जारी, biharboardonline.com पर मिलेगा PDF डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

डेटशीट जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?

हिमाचल प्रदेश बोर्ड एग्जाम 2026 का पूरा शेड्यूल जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर Examination सेक्शन में Date Sheet पर क्लिक करें।

अब जो पेज ओपन होगा वहां आपको सबसे ऊपर ही डेटशीट से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी। यही डेटशीट है।

इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

पिछले साल कैसा रहा था हिमाचल प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट?

2025 में 10वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 79.8 फीसदी रहा था। कुल 95,495 परीक्षार्थियों में से 75,862 ने यह परीक्षा पास की थी। कांगड़ा जिले के भवारना स्थित न्यूगल मॉडल पब्लिक स्कूल की छात्रा साइना ठाकुर ने 700 में से 696 अंक प्राप्त कर 99.43 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था।

वहीं कक्षा 12वीं में कुल 86,373 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 71,591 छात्रों ने परीक्षा को पास किया था। इसमें से 5,847 छात्रों को कंपार्टमेंट मिली थी और 8,581 छात्र फेल हो गए थे। ऊना जिले के गगरेट स्थित सेंट डी आर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा महक सभी स्ट्रीम में पास आउट हुई थीं।