हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) जल्द ही हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम जारी करने वाला है, जिसको लेकर आई रिपोर्ट के अनुसार परिणाम 4 या 5 मई को जारी किए जा सकते हैं। एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर HPBOSE 12th Result 2025 चेक कर सकते हैं।
कहां मिलेगा हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 ?
हिमाचल बोर्ड 12वीं के छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करके नतीजों की जांच कर सकेंगे। इसके अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए HP Board 12th Result 2025 Direct Link के जरिए रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
MP Board 10th 12th Result 2025 LIVE Update
हिमाचल प्रदेश बोर्ड में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ?
एचपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले प्रत्येक छात्र को इस बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। अगर किसी छात्र के एक या दो विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक आते हैं, तो उन्हें अपना रिजल्ट सुधारने के लिए बोर्ड द्वारा आयोजित किए जाने वाले कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होकर उन्हें पास करना होगा।
CBSE Class 10th, 12th Result Date 2025 Direct Link
वेबसाइट पर कैसे चेक करें हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 ?
स्टेप 1. HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट सेक्शन में जाएं।
स्टेप 3. पेज पर उपलब्ध एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. सामने खुली लॉगिन विंडो में रोल नंबर दर्ज करें करें और सर्च बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 6. रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें हिमाचल बोर्ड रिजल्ट 2025 ?
हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, छात्र DigiLocker पर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं, जिसकी पूरी डिटेल यहां दी गई है।
Haryana Board Result Date 2025 LIVE
स्टेप 1. digilocker.gov.in पर जाएँ या Google Play Store से DigiLocker ऐप इंस्टॉल करें।
स्टेप 2. अपने आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके DigiLocker ऐप पर साइन अप करें।
स्टेप 3. रजिस्टर्ड क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन इन करें।
स्टेप 4. बोर्ड रिजल्ट सेक्शन में जाकर एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5. HPBOSE 12वीं एडमिट कार्ड 2025 पर दर्ज रोल नंबर को विंडो में दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 6. अब आपका HPBOSE कक्षा 12 मार्कशीट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।