हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल कम्पार्टमेंट, सप्लीमेंट्री या इम्प्रूवमेंट परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए छात्र छात्राओं को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?

स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Results सेक्शन में जाएं।

अब Plus Two Result और Matric Result पर क्लिक करें।

अब अपना रोल नंबर दर्ज कर Search पर क्लिक करें।

स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

HPBOSE 12th Topper 2025

कब हुई थी परीक्षा?

बता दें कि 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 से 29 जुलाई तक आयोजित हुई थीं। इसमें 10वीं की परीक्षा 29 को और 12वीं की 28 जुलाई को समाप्त हो गई थीं। दोनों कक्षाओं की परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गई थीं।

मुख्य परीक्षा का कैसा रहा था परिणाम?

बता दें कि इस साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का मुख्य रिजल्ट 17 मई को जारी हुआ था। 12वीं में इस साल कुल 86373 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे जिसमें से 71591 छात्र छात्राओं ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास की थी। इस साल का कुल पासिंग प्रतिशत 83.16% रहा था। 12वीं में इस साल ऊना जिले की महक ने 500 में से 486 मार्क्स लाकर पूरे स्टेट में टॉप किया था।

वहीं 10वीं का रिजल्ट इस साल 15 मई को आया था। 10वीं में इस साल कुल 95,495 स्टूडेंट शामिल हुए थे। इसमें से 75,862 ने यह परीक्षा पास की थी। कंपार्टमेंट में जाने वाले छात्रों की संख्या 5,563 थी। वहीं 13,574 छात्र परीक्षा में फेल हो गए थे। 10वीं का पासिंग प्रतिशत 79.8% रहा था।