HP TET Admit Card 2022: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा जून 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोन 7 अगस्त 2022 को किया जाएगा।
एडमिट कार्ड प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) (गैर-चिकित्सा), भाषा शिक्षक, टीजीटी (कला), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) (चिकित्सा), पंजाबी और उर्दू शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक के लिए जून 2022 शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET 2022) के लिए जारी किया गया है।
बोर्ड की ओर से टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी और टीजीटी (मेडिकल) टीईटी परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त 2022 को किया जाएगा। वहीं पंजाबी टीईटी और उर्दू टीईटी के लिए परीक्षा 13 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी।
बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचना पत्र जैसे आधार कार्ड, पैनकार्ड या वोटर आईडी भी लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।
How to Download HP TET Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए TET(JUN-2022) पर क्लिक करें।
-अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और डाउनलोड करें।